*त्रिदिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव आज से
तैयारियां पूरी*
करौंदी कला सुलतानपुर |ब्लॉक के खालिसपुर गोपालपुर (धर्मनपुर शिव मंदिर) पर शुक्रवार से होने वाले श्रीराम कथा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजक लोकगायक राहुल पाण्डेय रमन ने बताया कि 28,29 और 30 अक्टूबर को दोपहर 01:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। वाराणसी से डॉ.मदन मोहन मिश्र(मानस कोविद), मऊ से पं. रीतेश रामायमी और प्रतापगढ़ से पं. आशुतोष द्विवेदी कथा व्यास होगे।
Comments
Post a Comment