माता महाकाली मंदिर पर हुआ भंडारा

 । ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम नसीरपुर कला के हाटा में स्थित माता महाकाली मंदिर पर महाकाली का भव्य श्रृंगार किया गया।  माता महाकाली मंदिर परिसर में माता महाकाली का भव्य श्रृंगार कर विधि विधान से हवन पूजन किया गया। माता महाकाली दरबार में विश्व के कल्याण हेतु हर माह की 27 तारीख को हवन पूजन तथा माता रानी का श्रृंगार व भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। माता महाकाली दरबार में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी का दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की ।माता महाकाली दरबार में देर रात तक भंडारे का आयोजन किया गया ।वहीं स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा माता रानी का भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें गायक सुरेंद्र सिंह यादव, मुन्ना शर्मा ,अशोक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, भोजपुरी गायक आरजू आंचल ने "चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है" का गीत गाकर सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों से एवं दूर-दराज बलिया, गाजीपुर व अन्य स्थानों श्रद्धालु माता के भंडारे और दर्शन में उपस्थित होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव