डा. कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी,भगवान श्री राम पर की अभद्र टिप्पणी अभियुक्त गिरफ्तार संवाददाता तपिश शाश्वत
दिनांक 18/11/22 को श्री कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पाण्डेय द्वारा थाना इंदीराम पर पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कई बार ईमेल के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को बेहद अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी व श्री कुमार को जान से मारने की धमकी दिए जाने की सूचना दी गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस चारो तरफ से चौकन्नी हो गई और सर्विलांस की मदद से व्यक्ति का पता लोकेश शुक्ला पुत्र देवीसंकर शुक्ला निवासी सुदामा नगर,थाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर मध्यप्रदेश के रूप में लगाया गया । जिसे गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने पे ले जाया गया जहां पूछताछ में व्यक्ति ने आरोप को स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि वह कुमार विश्वास जी के द्वारा श्री अरविंद केजरीवाल के प्रति लिखी प्रतिक्रिया तथा कटाक्ष और भगवान श्री राम के प्रति अत्यधिक लगाव से छुब्ध होकर ईमेल के माध्यम से अभद्र टिप्पणी कर दिया था । अभियुक्त का श्री अरविंद केजरीवाल से वैचारिक तथा भावनात्मक रूप से लगाव था ।। ...