Posts

Showing posts from November, 2022

डा. कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी,भगवान श्री राम पर की अभद्र टिप्पणी अभियुक्त गिरफ्तार संवाददाता तपिश शाश्वत

Image
           दिनांक 18/11/22 को श्री कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पाण्डेय द्वारा थाना इंदीराम पर पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा  कई बार ईमेल के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को बेहद अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी व श्री कुमार को जान से मारने की धमकी दिए जाने की सूचना दी गई थी।           जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस चारो तरफ से चौकन्नी हो गई और सर्विलांस की मदद से व्यक्ति का पता लोकेश शुक्ला पुत्र देवीसंकर शुक्ला निवासी सुदामा नगर,थाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर मध्यप्रदेश के रूप में लगाया गया । जिसे  गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने पे ले जाया गया जहां पूछताछ में व्यक्ति ने आरोप को स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि वह कुमार विश्वास जी के द्वारा श्री अरविंद केजरीवाल के प्रति लिखी प्रतिक्रिया तथा कटाक्ष और भगवान श्री राम के प्रति अत्यधिक लगाव से छुब्ध होकर ईमेल के माध्यम से अभद्र टिप्पणी कर दिया था । अभियुक्त का श्री अरविंद केजरीवाल से वैचारिक तथा भावनात्मक रूप से लगाव था ।। ...

डा. कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी,भगवान श्री राम पर की अभद्र टिप्पणी अभियुक्त गिरफ्तारतपिश शाश्वत संवाददाता

Image
           दिनांक 18/11/22 को श्री कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पाण्डेय द्वारा थाना इंदीराम पर पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा  कई बार ईमेल के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को बेहद अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी व श्री कुमार को जान से मारने की धमकी दिए जाने की सूचना दी गई थी।           जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस चारो तरफ से चौकन्नी हो गई और सर्विलांस की मदद से व्यक्ति का पता लोकेश शुक्ला पुत्र देवीसंकर शुक्ला निवासी सुदामा नगर,थाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर मध्यप्रदेश के रूप में लगाया गया । जिसे  गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने पे ले जाया गया जहां पूछताछ में व्यक्ति ने आरोप को स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि वह कुमार विश्वास जी के द्वारा श्री अरविंद केजरीवाल के प्रति लिखी प्रतिक्रिया तथा कटाक्ष और भगवान श्री राम के प्रति अत्यधिक लगाव से छुब्ध होकर ईमेल के माध्यम से अभद्र टिप्पणी कर दिया था । अभियुक्त का श्री अरविंद केजरीवाल से वैचारिक तथा भावनात्मक रूप से लगाव था ।। ...

पीयू के दो विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की सीएसआईआर नेट परीक्षा पास की

Image
कुलपति समेत शिक्षकों ने दी बधाई जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग के दो विद्यार्थी आलोक सिंह तथा प्रियंका मौर्या ने रसायन विज्ञान विषय में की सीएसआईआर- यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर ली है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा का परिणाम गुरुवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा घोषित किया गया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थी देश के किसी भी संस्थान से पीएचडी करने साथ ही साथ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्र हो जाता है।  इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने दोनो विद्यार्थियों को बधाई दी तथा यह उम्मीद जताई की इसी तरह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विधार्थी विश्वविद्यालय तथा अपने संस्थान व शिक्षकों का नाम रोशन करते रहेंगे।  इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह  तथा रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद कुमार ने नेट पास करने वाले विद्यार्थियों  को बधाई दी। इ...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने जौनपुर में की निकाय चुनाव को लेकर बैठक

Image
जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर जौनपुर में सीहीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक की। कार्यक्रम का सुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की। इसके पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का हरिहरपुर बदलापुर में जौनपुर में उनके प्रथम आगमन पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया उसके उपरांत उनका काफिला जौनपुर के लिये निकला फिर कुल्हनामउ में उनका भव्य स्वागत हुआ उसके उपरांत जिला कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष का काफिला पहुँचा जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि इस बार के निकाय चुनाव में पहली बार पार्टी प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में उम्मीदवार उतारेगी। मेयर व चेयरमैन की हर सीट पर कमल का फूल चुनाव चिह्न होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं ...

वर्तमान शिक्षा जागरूकता एवं चुनौती आशुतोष त्रिपाठी

Image
शिक्षा का वास्तविक अर्थ ‘सीख’ है, जिससे मानव का विवके जागृत होता है. लेकिन वर्तमान में शिक्षा का व्यापारी करण हो गया है l समाज का बड़ा वर्ग धन उपार्जन शिक्षा का व्यापारी करण मैं सभी सलिप्त है उक्त प्रकरण पर भौतिकी प्रवक्ता आशुतोष त्रिपाठी ने शिक्षा पर जन-जन की सहभागिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  शिक्षा का उद्देश्य सच्चाई प्रकट करना तथा व्यावहारिक जीवन में हर प्रकार की सहायता प्रदान करना है. महात्मा गांधी के मतानुसार सच्ची शिक्षा पुस्तकें पढ़ने में नहीं अपितु चरित्र संगठन में है. मानव को उसके उच्चतम पुरूषार्थ को सिद्ध कर लेने के योग्य बनाना ही शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए व्यक्ति को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए जो उसके मन में ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना जागृत करने वाली हो एवं स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद से भारत सरकार ने निरन्तर शिक्षा पद्धति में सुधार के प्रयत्न किये तथा इस दूषित शिक्षा प्रणाली पर अनेक चर्चायें और विचार-विमर्श हुएl कई प्रकार के आयोग बैठाये गये और उनकी संस्तुति के अनुरूप समय-समय पर अनेक परिर्वतन हुए, लेकिन मूल ढांचे में विशेष परिवर्तन ...

24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा

Image
। ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। 14 नवंबर की सुबह कोतवाली पुलिस को यह सूचना मिली कि कठउत गांव के एक मकान में दो औरतों का मृत शरीर पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, उप जिला अधिकारी हर्षिता तिवारी ,कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा गांव में उस मकान पर पहुंच गए जहां महिलाओं का मृत शरीर पड़ा था ।अधिकारियों ने इसकी सूचना नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को दी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे ।इसके तुरंत बाद आईजी के सत्यनारायण भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए ।एसपी ग्रामीण क्षेत्रा अधिकारी द्वारा इसकी जांच की जा रही थी। पुलिस ने अभियुक्त गौरी शंकर पुत्र स्वर्गीय केदार राजभर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली में 14 नवंबर को मुकदमा अपराध संख्या 262 / 2022 धारा 302/ 201 भारतीय दंड विधान पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे के भीतर ही उजागर कर दी।         बताया जाता है कि घटना में हत्यारा गौरी शंकर पुत्र स्वर्गीय केदार राजभर ने...

सुख समृद्धि एवं क्षेत्र के विकास के लिए नौपेडवा में सतचंडी एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है

Image
सुख समृद्धि एवं क्षेत्र के सतत् विकास की कामना हेतु नौपेडवा (चक ईंगलिसियां) के ग्राम प्रधान  सुनील कुमार मिश्र द्वारा शतचंडी महायज्ञ एवं राम कथा का आयोजन किया गया! आचार्य रविन्द्र द्विवेदी (धर्माचार्य एवं मठ मंदिर प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद ) के नेतृत्व में शतचंडी महायज्ञ एवं संगीत मय श्री राम कथा प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित राधे श्याम तिवारी (व्यास जी) द्वारा कही जा रही है पंडित जय प्रकाश मिश्र पंडित राजीव तिवारी पंडित राम अभिलाष दूबे पंडित अखिलेश मिश्र पंडित सुधाकर उपाध्याय पंडित विपुल

स्मार्ट बाजार गांधीनगर में लगने वाले लाइटों का किया शिलान्यास।

Image
संवाददाता अभिषेक यादव जन धमाका टाइम्स महराजगंज( जौनपुर ) बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने विधानसभा क्षेत्र के गांधी नगर बाजार में स्मार्ट बाजार बनाने हेतु अधिकारियों व बाजार वासियों के साथ बैठक किया।साथ ही स्मार्ट बाजार के अंतर्गत मार्ग के दोनो तरफ विधायक निधि से लगने वाली 40 हाईमास्ट लाइट के स्थापना कार्य हेतु शिलान्यास किया।गांधी नगर बाजार को स्मार्ट बाजार जाने हेतु बाजार में इंटरलॉकिंग, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, वाटर एटीएम, हेल्थ एटीएम, नाली निर्माण व साफ सफाई की समुचित व्यवस्था किया जाएगा।

पराग डेयरी का 21 नवंबर को खुलेगा दरवाजा

Image
  संवाददाता अभिषेक यादव महाराजगंज जन धमाका टाइम्स                                                                    । क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरियाव मे स्थित पराग डेयरी जो लगभग 10  वर्षों से बंद पड़ा था अपने बदहाली पर रो रहा था ज्यादातर डेयरी सही ढंग से पैसे का लेनदेन ना होने के कारण बंद हो गई थी इस स्थिति में पराग डेयरी का 2021 में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने हाथ थामा पुनः नए रूप में संचालन करना शुरू किया अब पहले से भी बेहतर सुविधाएं किसानों को मिलने लगी हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान जुड़ना शुरू कर दिए हैं पराग डेयरी के उच्च अधिकारी प्रभारी शिवम मिश्रा जिला सुपरवाइजर चंदन सिंह गांव गांव जाकर किसानों को इसके सुविधाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं इसी क्रम में ग्राम सभा लोहरियाव पहुंच कर पराग डेयरी पर किसानों के साथ मीटिंग किए जिसमें सचिव सभाजीत मौर्य ने पुनः डेयरी चला...

श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है- साध्वी प्रेमा सखी।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।  मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय नगरपालिका अंतर्गत हनुमत गंज चौराहे पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कल 14 नवंबर को देर शाम अग्नि प्रकाट्य और मंडप प्रवेश के द्वारा आरंभ हो गया ।इस संबंध में 13 नवंबर को कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। बताया जाता है कि श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ अग्नि प्रकाट्य के साथ मंडप प्रवेश का कार्यक्रम आरंभ हुआ ।आचार्य उपेंद्र पांडे के साथ चार अतिरिक्त आचार्यों द्वारा मंत्र उच्चारण कर यज्ञ का आरंभ किया गया। श्रीमद् भागवत कथा पूज्य देवी प्रेमा सखी के मुखारविंद से आरंभ हुआ ।इसके अंतर्गत साध्वी प्रेमा सखी ने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा कल्पवृक्ष  की तरह है। उन्होंने कई भक्तों का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान ने अपने भक्तों की अटल तपस्या से प्रसन्न होकर अटल आशीर्वाद देने का निर्णय लिया। उन्होंने ध्रुव जैसे महान भक्तों का भी उदाहरण दिया ।उन्होंने कहा कि संपूर्ण संसार नश्वर है। केवल भगवान और भगवत भजन ही जीवन मृत्यु के चक्र से मुक्ति दिला कर भवसागर पार करा सकता है। प्रवचन...

डेटिंग ऐप पर दोस्ती, प्यार के बाद तकरार और फिर

Image
आफताब ने श्रद्धा के कर दिए 35 टुकड़े! पढ़ें खौफनाक कत्ल की पूरी कहानी मुंबई की रहने वाली श्रद्धा को अपने प्यार के जाल में फंसाकर बाद में उसका मर्डर और शव के 35 टुकड़े कर देने वाले आरोपी आफताब (Aftab) को 5 दिनों की दिल्ली पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है. लव जिहाद केस में लिव इन पार्टनर श्रद्धा का मर्डर कर 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब (Aftab) को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां पर उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर हत्या की पूरी थ्योरी और शव के हिस्सों को बरामद करना चाहती है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इस हत्याकांड में क्या अन्य लोग भी शामिल थे.

आज 14 नवम्बर 2022 को चिल्ड्रेन डे के उपलक्ष

Image
में ह्यूमेनिटी वेल्फेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा रॉयल मॉन्टेसरी स्कूल खदरा लखनऊ में कला विज्ञान व क्राफ्ट की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया! जिसमें स्कूल के सभी छात्र/छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 जहाँ आरा असोसिएट प्रोफेसर करामत गर्ल्स पी0 जी0 कॉलेज लखनऊ और डॉ0 दिलशाद अहमद अंसारी प्रोफेसर इस्लामिया डिग्री कॉलेज उपस्थित रहे!  जिन्होंने छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया व संस्था के सचिव मोहमद शुऐब ह्यूमेनिटी एन0 जी0 ओ0 के अध्यक्ष व रॉयल मॉन्टेसरी स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर के द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया! स्कूल स्टाफ के साथ मीडिया से प्रेम रंजन डे उपस्थित रहे!

कल के भारत के भविष्य हैं बच्चेः प्रो. निर्मला एस.मौर्य

Image
पीयू में मना बाल दिवस, बच्चों में कुलपति ने बांटें उपहार संगीत की धून पर खूब झूमें किडजी प्ले स्कूल के बच्चे    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने किडजी प्ले स्कूल के बच्चों को पुष्प, टिफिन बॉक्स चॉकलेट का उपहार दिया। किड्जी प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार गायन और नृत्य प्रस्तुत किया गया।   इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे। उन्हें गुलाब का फूल भी बहुत पसंद था। उनका मानना था कि आज के बच्चे कल के भारत के भविष्य होंगे. जिस तरह से हम उनका पालन-पोषण करेंगे, उससे देश का भविष्य तय होगा। बच्चों के साथ अच्छे व्यवहार कर उन्हें शिक्षित किया जाना चाहिए ताकि देश निर्माण में इनकी अच्छी भूमिका तय हो सके।     Ads by     इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि बाल दिवस मनाने का मकसद ही बच्चों की जरूरतों को पहचानना, उनके अधिकारों की रक्षा कर...

माता और पुत्री को गला घोट कर की गई हत्या।

Image
 (गाजीपुर)। मुहम्‍मदाबाद थाना क्षेत्र के कठउत गांव में मां-बेटी की गला दबाकर हत्‍या कर दी गयी। इस घटना में पुलिस ने सबूत और जानकारी के आधार पर बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आईजी वाराणसी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि कठउत गांव में दो महिलाओं का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्‍काल मौके पर पहुंच कर छानबीन करने लगी। इस मामले में प्राप्‍त सबूत और जानकारी के अनुसार कौशल्‍या देवी 70 वर्ष पत्‍नी स्‍व. केदार राजभर व उसकी बेटी मंती देवी 40 वर्ष पत्‍नी वीरेंद्र राजभर जो मायके में एक वर्ष से रह रही थी। घटना के संदर्भ में पता चला है कि मृतक कौशल्‍या देवी का बेटा गौरीशंकर राजभर व संजय राय गांव में एक जमीन खरीदने-बेचने के विवाद में शामिल था। तीन-चार पंचायतों के बाद यह फैसला हुआ कि गौरीशंकर राजभर जमीन के विक्रेता को रुपया वापस करेंगे। गौरीशंकर ने पंचायत में स्‍वीकार किया कि वह अपना घर बेचकर पैसा वापस करेगा। चूकि घर उसके मां के नाम पर था इसलिए मां ने घर बेचने से इंकार कर दिया और पारिवारिक कलह बढ़ने लगी। पु...

आज बाल दिवस के अवसर पर हमारे संस्था सन राइज कंप्यूटर एण्ड स्पीकिंग क्लासेज

Image
 में बच्चो को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में बताया गया। एवम डायरेक्टर राजन सिंह के द्वारा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था के होनहार बच्चो के द्वारा भी नेहरू जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया एवम कुछ छात्रों ने संगीत के माध्यम से भी नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर विगत माह में हुए टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को  डायरेक्टर राजन सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील मौर्या जी ने किया। अध्यापक मंजय सिंह और राहुल अग्रहरि, राकेश शर्मा जी ने भी पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जीवन के पहलुओं के बारे में बच्चो को बताया, और उनका मार्गदर्शन किया। अंत में सभी बच्चो को मिष्ठान वितरण किया गया।