24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा


ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। 14 नवंबर की सुबह कोतवाली पुलिस को यह सूचना मिली कि कठउत गांव के एक मकान में दो औरतों का मृत शरीर पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, उप जिला अधिकारी हर्षिता तिवारी ,कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा गांव में उस मकान पर पहुंच गए जहां महिलाओं का मृत शरीर पड़ा था ।अधिकारियों ने इसकी सूचना नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को दी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे ।इसके तुरंत बाद आईजी के सत्यनारायण भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए ।एसपी ग्रामीण क्षेत्रा अधिकारी द्वारा इसकी जांच की जा रही थी। पुलिस ने अभियुक्त गौरी शंकर पुत्र स्वर्गीय केदार राजभर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली में 14 नवंबर को मुकदमा अपराध संख्या 262 / 2022 धारा 302/ 201 भारतीय दंड विधान पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे के भीतर ही उजागर कर दी।
        बताया जाता है कि घटना में हत्यारा गौरी शंकर पुत्र स्वर्गीय केदार राजभर ने 9 नवंबर 2020 को साढ़े सात मंडा खेत अपने पड़ोसी मोहन राजभर की रजामंदी से मुसाफिर राम को 2300000 रुपए में तय कर संजय राय वर्तमान ग्राम प्रधान के माध्यम से रजिस्ट्री करवा दिया। ₹1000000 संजय राय के बैंक खाते में और 1000000 अपने पिता के खाते में डलवा दिया। रजिस्ट्री के बाद संजय राय द्वारा 3-3 लाख का दो चेक मोहन राम के नाम तथा चार लाख का चेक गौरी शंकर के नाम से काट दिया ।मोहन और गौरी शंकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाहबाज कुली की शाखा में जाकर पैसा निकाल कर ले आए ।गौरी शंकर ने कहा कि पैसा मैं अपने पास रखा हूं बाद में दे दूंगा। इसके बाद गौरीशंकर अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर ससुराल चला गया। तब उसकी पत्नी और बच्चे ससुराल में ही रह रहे हैं ।मां की तबीयत खराब होने से मालती अपने मायके में मां की देखभाल करने आ गई। इसके बाद पैसे को लेकर पंचायत होनी शुरू हुई। और एक 1150000 गौरीशंकर तथा  1150000 संजय राय को देना था। मुसाफिर राम मुकदमे में बयान देकर जमीन वापस कर देने की बात तय कर लिया। गौरीशंकर ने अपना घर बेचकर पैसा देने की बात कही‌ वह अपनी मां को मनाने लगा लेकिन मां नहीं मानी तो 13 नवंबर की रात लगभग 8:15 पर रस्सी से गला दबाकर मां की हत्या कर दिया‌ वह शव को घसीट कर दूसरे कमरे में ला रहा था कि बहन मालती ने देख लिया। उसने उसका भी उसी रस्सी से गला दबाकर मार डाला ।बाद में रस्सी को तख्ते के नीचे छुपा कर राजू कुशवाहा के घर दावत खाने चला गया ।वहां उसने सुभाष राजभर को फोन किया ।सुभाष राजभर को उसने सुबह बुलाया और 112 को उसी फोन से सूचित किया। इस प्रकार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामाश्रय राय, उप निरीक्षक सुनील तिवारी, प्रभारी कोतवाली अशोक कुमार मिश्रा व अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव