पराग डेयरी का 21 नवंबर को खुलेगा दरवाजा
संवाददाता अभिषेक यादव महाराजगंज जन धमाका टाइम्स
। क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरियाव मे स्थित पराग डेयरी जो लगभग 10 वर्षों से बंद पड़ा था अपने बदहाली पर रो रहा था ज्यादातर डेयरी सही ढंग से पैसे का लेनदेन ना होने के कारण बंद हो गई थी इस स्थिति में पराग डेयरी का 2021 में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने हाथ थामा पुनः नए रूप में संचालन करना शुरू किया अब पहले से भी बेहतर सुविधाएं किसानों को मिलने लगी हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान जुड़ना शुरू कर दिए हैं पराग डेयरी के उच्च अधिकारी प्रभारी शिवम मिश्रा जिला सुपरवाइजर चंदन सिंह गांव गांव जाकर किसानों को इसके सुविधाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं इसी क्रम में ग्राम सभा लोहरियाव पहुंच कर पराग डेयरी पर किसानों के साथ मीटिंग किए जिसमें सचिव सभाजीत मौर्य ने पुनः डेयरी चलाने के लिए स्वीकृति जताई हरिश्चंद्र गुप्ता व सभी लोगों ने पूर्व अध्यक्ष रामदेव यादव को वर्तमान अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी स्वीकृति दी सभी अधिकारियों व किसानों ने पराग डेयरी को पुनः चलाने के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन दिये 21 नवंबर को शुभारंभ होना तय हुआ है प्रभारी चंदन सिंह ने समय से भुगतान होने का पूर्ण आश्वासन दिये जिला सुपरवाइजर शुभम मिश्रा ने कहा घर घर जाकर किसानों को इसके सुविधाओं के बारे में बताएंगे कल्याणपुर सचिव बृजेश यादव अध्यक्ष जसराज यादव ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया सत्यनारायन गुप्ता ने कहा यदि डेयरी चलाने में कोई असमर्थता जताता है तो गांव के विकास के लिए हम पीछे नहीं हटेंगे डेयरी को हर हाल में आगे बढ़ाएंगे मीटिंग में पहुंचकर सभी सम्मानित किसानों ने अपना सहयोग दिया नरसिंह यादव अनिल मौर्य संदीप गुप्ता सतीश श्रीवास्तव राजेंद्र यादव लालता प्रसाद मौर्य राम निरंजन गौतम पंचम मौर्य राजनाथ मन्नू दिनेश आशीष चंद्रप्रकाश रामनाथ पूर्व प्रधान ने अपना पूर्ण योगदान दिया !
Comments
Post a Comment