श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है- साध्वी प्रेमा सखी।


ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
 मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय नगरपालिका अंतर्गत हनुमत गंज चौराहे पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कल 14 नवंबर को देर शाम अग्नि प्रकाट्य और मंडप प्रवेश के द्वारा आरंभ हो गया ।इस संबंध में 13 नवंबर को कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। बताया जाता है कि श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ अग्नि प्रकाट्य के साथ मंडप प्रवेश का कार्यक्रम आरंभ हुआ ।आचार्य उपेंद्र पांडे के साथ चार अतिरिक्त आचार्यों द्वारा मंत्र उच्चारण कर यज्ञ का आरंभ किया गया। श्रीमद् भागवत कथा पूज्य देवी प्रेमा सखी के मुखारविंद से आरंभ हुआ ।इसके अंतर्गत साध्वी प्रेमा सखी ने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा कल्पवृक्ष  की तरह है। उन्होंने कई भक्तों का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान ने अपने भक्तों की अटल तपस्या से प्रसन्न होकर अटल आशीर्वाद देने का निर्णय लिया। उन्होंने ध्रुव जैसे महान भक्तों का भी उदाहरण दिया ।उन्होंने कहा कि संपूर्ण संसार नश्वर है। केवल भगवान और भगवत भजन ही जीवन मृत्यु के चक्र से मुक्ति दिला कर भवसागर पार करा सकता है। प्रवचन के दौरान ग्राम आदिलाबाद, तिवारीपुर ,हरिहरपुर, बखारीपुर, यूसुफपुर व नगर क्षेत्र वासी उपस्थित थे। बताते चलें कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर पूण्य के भागीदार बन रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव