विधायक ने किया इंटरलॉकिंग का उद्घाटन
!अभिषेक यादव /जन धमाका टाइम्स
महराजगंज (जौनपुर)
ब्लाक महराजगंज के कन्धी करछुली इंटरलॉकिंग मार्ग के लोकार्पण के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने कहा भाजपा विकास व उत्थान का कार्य करती है। गुजरात की जनता ने इसे साबित कर दिया।भाजपा को रिकॉर्ड तोड़ जीत गुजरात में मिली। माफिया और गुंडे या तो जेल के अंदर हैं या प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं। प्रदेश पूरी तरह अपराध मुक्त हो चुका है।
बक्सा लोहिंदा मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा छ: माह के अंदर प्रारंभ कर दिया जाएगा। भटौली कंधी सड़क की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तावित इंटरलॉकिंग व संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा।
Comments
Post a Comment