सेक्रेटरी रविश मौर्या की चाकू मारकर हत्या का प्रयास


जौनपुर के सराजख्वाज़ा थाना क्षेत्र के चम्बलतारा के पास घर जाते समय रात में 4,5 की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने सेक्रेटरी रविश मौर्या की चाकू मारकर हत्या करने का प्रयासकिया गया चाकू से रविश मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए रवीश मौर्य ने बताया कि रात में 10 बजे के आस पास कुछ लोग आये हमे कई जगह चाकू से मारकर जख्मी कर दिए।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले इनके पिता के ऊपर भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव