*भारत-नेपाल सीमा से सौ मीटर पर भू माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है अवैध खनन*
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/प्रभारी बिहार
ठाकुरगंज: किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के इंडो नेपाल सीमा से सटे गलगलिया थाना क्षेत्र के भातगाव पंचायत के नींबूगुड़ी वार्ड नंबर 12 पासवान टोला के समीप भू माफियाओं के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर अवैध खनन किया जा रहा है।भारत से नेपाल की सीमा लगभग सौ मीटर के दायरे पर पड़ है। वहीं जहां पर भू माफियाओं के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से जेसीबी एवं ट्रैक्टर की माध्यम से खनन माफिया के द्वारा खनन किया जा रहा है। जिससे सरकार को करोड़ों का राजस्व की हनी हो रही हैं। साथ ही सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल का कैम्प भी उक्त स्थान पर मौजूद हैं। मगर नहीं है आज़ तक थाना की पुलिस, अंचल के अधिकारी,एसएसबी के जवानों ने,भू माफियाओं के खिलाफ करवाई तक नहीं की जिस पर कोई कई पदाधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़े करते हैं कि भारत नेपाल सीमा से सटे वाले इलाके में आखिर किसके अनुमति से खनन हो रही है, स्थानीय प्रशासन की टीम इन भूमाफिया पर क्यों नहीं कार्रवाई करती? क्या इन भू माफियाओं पर इन्हीं पदाधिकारियों संरक्षण है? जिस तरह सरकार को करोड़ों का राजस्व का चूना लगाकर इंटरनेशनल बॉर्डर पर खनन किए जा रहे हैं,कई पदाधिकारियों पर भी कई सवालिया निशान खड़ा होता है,वहीं स्थानीय कुछ ग्रामीण भी कैमरे के सामने में कूछ बोलने से हिचकिचाते नज़र आए मगर कैमरे बंद करके बात करने के लिए कहने लगे,कैमरे बंद करने के बाद ग्रामीणों मो, शमशाद,मो अख्तर आलम, इमामुद्दीन, अशफाक आलम, हसीबुर रहमान,सियाराम पासवान, मोहम्मद अनवर आलम, अशफाक आलम इत्यादि ने बताया कि जमील अख्तर नामक व्यक्ति खनन, खनन करा रहे हैं,जो अपने आपको अमीन बोलते हैं और सीओ ठाकुरगंज का परमिशन से खनन करने की बात कहां कर खनन करा रहे हैं। वहीं ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार यहां से मट्टी एवं बालू जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टरों पर लोड करके भू माफियाओं के द्वारा नए इंडस्ट्री वाले कई कंपनियों को दिया गया है। वहीं इन लोगों के खिलाफ बोलने पर तरहां तरहां कि धमकियां दी जाती है। वहीं थाना से लेकर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को सूचना है कि खनन होता है मगर कार्रवाई कुछ नहीं होता है। वही इन सारे पहलुओं पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि हम इस मामले का जांच करते हैं।वहीं उप विकास आयुक्त मनन राम ने कहां की खनन क्यों हों रहीं हैं, जिला खनन पदाधिकारी मामले की जानकारी दी जाएगी एवं इसकी जांच की जाएगी। वहीं अवैध खनन की सूचना पर स्थलीय जांच करने पहुंचे ठाकुरगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार ने बताया कि हमने स्थल निरीक्षण किया और देखा कि यहां पर मिट्टी, बालू,का लंबी अवधि से अवैध खनन किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी को सूचना दिया जाएगा एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस प्रकार नियमों को ताक पर रखकर सरकार को करोड़ों का राजस्व का चूना लगा रहे भूमाफिया उन पर जिम्मेदार पदाधिकारी किया कार्रवाई करते है।
Comments
Post a Comment