आजमगढ़ : डीएम के आदेश पर गांजा तस्कर का 15 लाख का मकान कुर्क


आजमगढ़।

*सृजन शुक्ला "बाबा"*
   *सीनियर रिपोर्टर*
     *जे. डी. न्यूज*
      

*आजमगढ़ -* सिधारी पुलिस ने मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर गांजा तस्कर सुरेंद्र यादव का पैतृक भूमि पर बनाये गए मकान को कुर्क कर लिया। कुर्क किए गए मकान की वर्तमान मार्केट वैल्यू 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान गांव में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के सुरसी गांव निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र स्व. रामहित यादव गांजा कारोबारी है। उस पर गैंगेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। तीन अगस्त को सिधारी पुलिस व एसओजी टीम ने सुरेंद्र यादव को सहयोगी अनिल यादव, राकेश यादव को दो कुंतल 13 किग्रा गांजा के साथ पकड़ा था। सुरेंद्र अपने गैंग के सदस्यों के साथ गांजा तस्करी कर अवैध व्यापार में संलिप्त था। इस अवैध कारोबार से की गई कमाई से उसने अपने पैतृक भूमि पर नया मकान बनवाया था।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एक जनवरी को पुलिस से सुरेंद्र द्वारा गांजा बेच कर अर्जित किए गये धन से खरीदी गई आई-10 कार व एक हीरो बाइक को कुर्क किया गया था । जिसकी कीमत 2.37 लाख रुपये आंकी गई थी। वहीं मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर ही सुरेंद्र द्वारा पैतृक भूमि पर निर्मित कराए गये मकान को भी कुर्क कर लिया गया। जिसका वर्तमान बाजारू कीमत 15 लाख रुपये आंका गया है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। मकान पर कुर्क करने की नोटिस चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी करवायी गई।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव