*जौनपुर : भीषण ठंड में दो माह की बेटी को मंदिर में छोड़कर मां फरार।*


*सृजन शुक्ला "बाबा"*
  *जिला संवाददाता*
      *जे. डी. न्यूज* 


*जौनपुर-* चंदवक थाना क्षेत्र के एक मंदिर में मासूम बेटी को छोड़कर उसकी मां मंगलवार को फरार हो गई। एक दिन पहले उसने मंदिर के सामने रहने वाले एक तांत्रिक पर बेटी का पिता होने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। मासूम के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। कुछ महिलाओं की ममता जागी तो उसे गोद में लेना चाहा लेकिन तांत्रिक के बेटे ने किसी को नहीं लेने दिया। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तांत्रिक पर आरोप लगाया था कि तंत्र विद्या के माध्यम से उसे तांत्रिक ने बस में कर लिया था।
दो साल से शारीरिक शोषण करता रहा। दो माह पूर्व पुत्री पैदा हुई। अब उसे अपनाने से तांत्रिक इनकार कर रहा हैं। पुलिस ने तांत्रिक को बुलाकर मामला रफा दफा करा दिया था। मंगलवार की शाम को तांत्रिक के घर के सामने मंदिर में भीषण ठंड के बीच महिला बच्ची को छोड़कर फरार हो गईं। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस- पास के लोगों की भीड़ जमा हो गईं। कुछ महिलाओं ने बच्ची को गोद में लेने का प्रयास किया तो तांत्रिक के बेटे ने ऐसा नहीं करने दिया। रात में आस-पास के लोगों ने दबाव बनाकर तांत्रिक के घर बच्ची को रखवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदवक विजय शंकर सिंह ने कहा कि महिला के पति से बात हुई है। उसने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव