बाहुबली जय हिंद यादव द्वारा पत्रकार और अधिवक्ता को जान से मारने की दी गई धमकी

बाहुबली जय हिंद यादव द्वारा पत्रकार और अधिवक्ता को जान से मारने की दी गई धमकी
जौनपुर थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र अंतर्गत हमजापुर गांव के  जयप्रकाश मिश्र द्वारा रास्ते को नक्शे के मुताबिक बनाने के लिए उप जिलाधिकारी को लिखित  प्रार्थना पत्र दिये जिससे नक्शे के मूल स्थान पर सड़क बन जाए और प्रार्थी का रकबा पूरा हो जाए उप जिलाधकारी द्वारा लेखपाल कानूनगो को निर्देशित किया गया की मौके की जांच कर रिपोर्ट सबमिट करें उस परिपेक्ष में कानूनगो लेखपाल 14 जनवरी 2023 शनिवार मौके पर आए और उनके द्वारा नापने के बाद एक जरीब प्रार्थी की चक कम पाई गई एक जरीब मिलने के बाद नियत स्थान पर चकरोड पहुंच गया बगल वाले की चक नापने पर 139 एयर ज्यादा पाया गया इस स्थिति में गांव के बाहुबली जय हिंद यादव जोकि दो बार प्रधान रह चुके हैं वह आते हैं और कानूनगो लेखपाल को कहते हैं कि आप लोग नापना बंद कीजिए लोग संतुष्ट नहीं है रोड यही बनेगा वर्तमान समय में जहां है उनकी यह बात सुनकर कानूनगो लेखपाल तुरंत चले जाते हैं और प्रार्थी के बेटे शिव शंकर मिश्रा (अधिवक्ता उच्च न्यायालय) व जनार्दन मिश्रा (संपादक दैनिक जन धमाका टाइम्स) है और प्रार्थी जयप्रकाश मिश्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं उक्त बाहुबली व जितेंद्र यादव ,रविंद्र यादव एवं शालिक यादव, अधिवक्ता और पत्रकार को मारने के लिए उनके ऊपर झपटे और गाली गलौज देते हुए अभद्रता करना शुरू कर दिए इस परिपेक्ष में वहां उपस्थित ग्रामवासी द्वारा बीच-बचाव किया गया उसके बाद बाहुबली द्वारा बोला गया की अब जितनी औकात है लगा लो और खुद बच के दिखाओ और अपनी जमीन बचा कर दिखाओ पत्रकार द्वारा कानूनगो से बात करने पर कानूनगो बात नहीं किए फटकार लगाते हुए पत्रकार को वहां से चले गए

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव