बाल मेले बच्चों ने लगाया व्य़जनों का स्टाल


जौनपुर। माँ दुर्गा जी विद्यालय, तारापुर में विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल मेले जलसा का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। मेले में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे फनक्रेज, रिंग रॉंग, बजवायर चैलेंज, बॉटल फ्लिप चैलेंज व स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे ब्रेडपिज्जा, टमाटर चाट, गोलगप्पे, मोमोज, नूडल्स, मंचूरियन, चूड़ामटर, लिट्टी चोखा, वड़ापाव, भेलपूरी व चाय के स्टाल लगाए। मेले का न सिर्फ बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों ने भी खूब आनंद उठाया व छककर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया। ज्ञात हो कि मेले के माध्यम से बच्चों ने स्वयं अपने अपने स्टाल से सामनों की बिक्री कर व्यापार कौशल के गुण सीखने काप्रयास किया। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता सिंह, उपनिदेशक डॉ0 ऋतु सिंह, किरण सिंह रेणु सिंह, संदीप श्रीवास्तव, सुभाष यादव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे    और मयंक द्विवेदी का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव