राधावल्लभ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन खिचड़ी भोज का आयोजन



खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत इमामपुर गांव स्थित राधा वल्लभ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने मौनी अमावस्या के दिन जरूरतमंदों के लिए खिचड़ी भोज अन्य कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन कराया | संस्था की चेयर पर्सन शशि यादव सैकड़ों लोगों को श्रद्धा पूर्वक खिचड़ी भोज नाश्ता व मुख मिष्ठान कराया | कपकपाती ठंड से ठिठुरते 501 जरूरत मंदो के बीच गेहूं तथा कंबल वितरण कराई गई| मुख्य अतिथि शशि यादव ने कहा गरीब असहाय दिव्यांग व जरूरतमंदों को दिए जाने वाले अन्न व वस्त्र दान से मानवता खुशी होती है | वाइस चेयरमैन अभिषेक कृष्णा ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी यह कार्यक्रम ठंड से परेशान जरूरतमंदों के लिए आयोजित किया गया था | इस मौके पर रजिस्ट्रार सौरव यादव आपरेशनल मैनेजर विशाल कृष्णा चीफ ऑफ स्टाफ धीरेंद्र कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य फार्मेसी भानु प्रताप, अभिषेक सिंह, विजय बहादुर समेत सभी विभागों के एचओडी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव