केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन
केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को पिलकिच्छा गांव के कोकना मजरे में स्थित विष्णु भगवान के मंदिर प्रांगण में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए लाभार्थियों से आमने सामने बात कर संचालित योजनाओं का धरातली सच जाना | उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि ,आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न उज्जवला आदि के बारे में चौपाल में मौजूद लाभार्थियों से रू-ब-रू होकर बात किया | उनके जवाब से वे संतुष्ट दिखी | श्रीमती अन्नपूर्णा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत आत्मनिर्भरता के साथ विश्व गुरु बनने की राह पर है | सरकार गरीबी, बेरोजगारी ,अशिक्षा मिटाने के लिए निरंतर काम कर रही है पूर्व में योजनाओं के धन का बीच में ही बंदरबांट हो जाया करता था | मोदी जी ने कुशल नेतृत्व में अब शत-प्रतिशत धन सीधा लाभार्थियों के खाते में आ रहा है | सभी बिचौलिए बेरोजगार हो गए | उन्होंने लाभार्थी प्रकाश गौतम कृष्णचंद्र कलावती देवी आदि से सीधा संवाद कर योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी | इसके बाद वे पुट आन गांव में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेने गई | चौराहे पर श्री कृष्ण पांडे व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया | अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव व संचालन बेचन पांडे ने किया | इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, लोकसभा प्रभारी बिजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि उमेश तिवारी, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह उप जिला अधिकारी अंकित कुमार, बीडीओ वीर भानु सिंह, एडीओ अखिलेश वर्मा, राजेंद्र सिंह सोनाल, नरेंद्र उपाध्याय, प्रेमचंद तिवारी, वंश बहादुर पाल, नरेंद्र यादव प्रधान आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment