बरेका महाप्रबंधक ने केन्द्रीय चिकित्सालय में नवीनीकृत मेजर शल्य कक्ष-3 एवं इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर लोकार्पण किया


बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बनारस रेल इंजन कारखाना के केन्द्रीय चिकित्सालय में नवीनीकृत मेजर ऑपरेशन थियेटर (शल्य कक्ष-3) एवं नवीनीकृत इमरजेंसी वार्ड का लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर किया । उल्लेखनीय है कि अब तक बरेका में 2 शल्य कक्ष था, जिससे रोगियों को अपने ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ता था । तीसरा मेजर शल्य‍ कक्ष खुल जाने से एक दिन में अधिक से अधिक रोगियों का ऑपरेशन किया जा सकेगा, इसका लाभ बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलेगा। इस मेजर शल्य कक्ष में बरेका कर्मचारियों का जटिल से जटिल ऑपरेशन बरेका चिकित्सालय में ही किया जा सकेगा, इससे बरेका कर्मचारियों एवं आश्रित रोगियों को मेजर ऑपरेशन के लिए न तो किसी अन्य, चिकित्सालय का चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही अपने ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही नवीनीकृत इमरजेंसी वार्ड खुल जाने से आपातकाल के दौरान बरेका के लाभार्थियों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सकेगी।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव