रामनवमी पर राम जानकी मंदिर से रथ यात्रा का आयोजन


 खुटहन क्षेत्र के इमामपुर गांव में दिन बृहस्पतिवार राम जानकी मंदिर से रथ और डीजे के साथ रथ यात्रा निकाला गया | रथ यात्रा पर सवार राम, लक्ष्मण, सीता ,हनुमान बैठे हुए थे | बारी बारी से लोग माला चढ़ाकर पूजा की गई | भगवा रंग धारण किए हुए थे | जिसमें हाथ में झंडा लहराते डांस से झूमते हुए इमामपुर प्राथमिक विद्यालय काली माता मंदिर से और दुर्गा मंदिर से घूमते हुए इमामपुर चौराहा तक रथ यात्रा निकाला गया | प्रशासनिक बल मौजूद रहे शांति ढंग से निकाला गया| हनुमान प्रसाद मिश्रा, शिव प्रसाद चौधरी , ठाकुर प्रसाद सिंह, मंदोज सिंह ,मदन सोनी ,शैलेश गुप्ता ,शिवम गुप्ता, हरिराम सोनी आदि लोग मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव