खुटहन के पटैला बाज़ार में विद्युत विभाग के द्वारा कैंप का आयोजन
। खुटहन थाना क्षेत्र के स्थानीय बाज़ार पटैला (प्रमोद की चक्की) में आज विद्धुत विभाग के अधिकारियों एवं
कर्मचारियों के द्वारा एक कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप का आयोजन 10:30 के बाद किया जायेगा।विवेक सिंह ने बताया कि इस कैंप में विद्धुत विभाग से संबंधित सभी जानकारियां व उनके समस्याओं को सुना जायेगा साथ ही उनके निवारण भी किये जायेंगें। जिसमें बिजली के बिल संबंधित मामले शामिल है।जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल सही न हो वो जरूर कैंप में जाये और अपने समस्याओं को बताते हुए ठीक कराएं।इस कैंप में SDO अजीत कुमार यादव व जेई देवेंद्र कुमार यादव के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
Comments
Post a Comment