विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न अवसरों को उपलब्ध कराएगा संयुक्त शैक्षणिक करार : कुलपति, प्रो. भानू प्रताप सिंह


लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के बीच संयुक्त शैक्षणिक करार हुआ, जिसके अन्तर्गत दोनों संस्थाएं शैक्षणिक उन्नयन, शोध, विकास, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स के विविध पहलुओं पर कार्य करेंगे।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, केनाल रिंग रोड, तेलीबाग, दिलकुशा लखनऊ के निर्देशक डॉ. उत्तम कुमार सरकार एवं महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलसचिव प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से करार किया। इस दौरान महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के अधिष्ठाता (शैक्षणिक)-डॉ. सपन अस्थाना, महर्षि स्कूल ऑफ सांइस के सहायक प्रोफेसर-डॉ. स्नेहा वर्मा, एवं राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के प्रमुख वैज्ञानिक, डॉ. ललित के. त्यागी एवं डॉ. महेन्द्र सिंह सहित विभिन्न गणमान्य वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलपति, प्रो. भानू प्रताप सिंह ने इस कार्य पर अपनी बधाई प्रेषित की एवं कहा कि विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए यह विभिन्न अवसरों को उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ केे विद्यार्थी भी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव