राय लक्ष्मी नारायण सिह की पुण्यतिथि अब विद्रोह दिवस के रूप मे मनाये --चंचल सिह जब तक जौनपुर रहेगा रायलक्ष्मी नारायण सिह को याद किया जायेगा !


अभिषेक यादव संवाददाता जनधमाका टाइम्स
महराजगंज (जौनपुर )
गड़वारा के पूर्व विधायक सराय पड़री निवासी स्वर्गीय राय लक्ष्मी नारायण सिह की पुण्यतिथि 23 मार्च के अवसर पर श्रद्धान्जलि समारोह का आयोजन क्षेत्र के संस्कृत महाविद्यालय उदयभानपुर कोल्हुआ बाजार मे शीतला प्रसाद सिह द्वारा किया गया !जिसमे जिले के कई सम्मानित लोगो ने भाग लिया !
मुख्य अतिथि के रूप मे काशी विश्व विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस के बुजुर्ग नेता चंचल सिह ने गड़वारा के  पूर्व विधायक स्वर्गीय राय लक्ष्मीनारायण सिह की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि जब तक जौनपुर का नाम रहेगा तब तक पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण सिह का भी नाम अमर रहेगा ! राजनीति क्या होती है ये इनसे कोई सीखे !जिन्होने विना जाति पांति भेद भाव के सबको एक साथ पिरोये रहा ! सन् 1984 से लेकर 89 तक व 89 से 91 तक दो बार गड़वारा विधान सभा के विधायक रहे !
मुख्य अतिथि ने कहा जब तक मै जिन्दा रहूगा दो महान आत्माओ को मै कभी नही श्रद्धाजलि नही दे सकता सिर्फ  उन्हे नमन करता रहूगा !  जब तक जौनपुर का नाम रहेगा तब तक स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण सिह  का भी नाम अमर रहेगा ! श्री चंचल सिह ने  पुण्य तिथि 23 मार्च को विद्रोह दिवस के रूप मे मनाये जाने की भी अपील की !
विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गीय पूर्व विधायक की जीवनी व उनके कार्यो पर प्रकाश डालते हुए उनकी जन्मतिथि भी मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि राय लष्कमीनारायण सिह का ब्यक्तितव बहुत ही सरल रहा वे सर्व समाज सबका आदर करते थे इसीलिये वे आज सबके प्रिय है 
 वक्ता के रूप मे समाजवादी चिन्तक वशिष्ठनारायण सिह ने समाज को एक जुटता के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण दिया !
भाजपा नेता दिनेश कुमार सिह( बब्बू )  ने भी स्वर्गीय राय लक्ष्मीनारायण सिह के बारे मे चरचा करते हुए सर्व समाज के प्रिय विधायक बताया ! 
किसान नेता कृष्ना सिह ने आज की राजनीति को ब्यवसायी करण बताते हुए  कहा कि इसे तोड़ने के लिये स्वर्गीय विधायक लक्ष्मी नारायण सिह के पद चिन्हो पर चलना होगा !
श्रद्धान्जलि समारोह मे राय अखिलेश सिह, राय हरिश्चन्द सिह पूर्व प्रमुख रमापति यादव  शार्दुल सम्राट सिह कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सिह  सालिकराम यादव केशव सिह अरूण कुमार सिह अशोक सिह लवकुश सिह  शिवप्रताप सिह विवेक यादव मनीष कुमार कन्हई यादव जयनाथ यादव आदि सभी ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया 
समारोह की अध्यक्षता रामनाथ यादव व संचालन अखिलेश सिह ने किया !

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव