20 प्रतिशत सीधे प्रवेश से भरा जायेगा


जौनपुर । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज बृजेश कुमार ने   अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि शासनादेश के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शाहगंज,   प्रवेश सत्र-2023 हेतु निर्धारित कुल प्रवेश क्षमता का 20 प्रतिशत सीधे प्रवेश जिसमें उधोगों द्वारा नामित कार्यरत कर्मचारी 10 प्रतिशत तथा अन्य 10 प्रतिशत के द्वारा भरा जाना है । अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करते हुए निर्धारित तिथि 29 अप्रैल   सायं 5 बजे तक अपना आवेदन समस्त प्रमाण पत्रो सहित प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज के कार्यालय में जमा करके अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं।  उपरोक्त सीधे प्रवेश हेतु प्रशिक्षण शुल्क रू. 6000 प्रतिवर्ष एवं काशनमनी रू. 300 निर्धारित है। अन्य किसी भी जानकारी हेतु संस्थान कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है। संस्थान में एक वर्षीय व्यवसाय में कोपा, प्लम्बर, वेल्डर, फैशन टेक्नोलॉजी, ड्रेसमेकिंग, कास्मेटोलॉजी, तथा दो वर्षीय व्यवसाय में इले0 पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन, आरएसी, आईसीटीएसएम, मै0कन्ज्यूमर इले0, ड्राफ्ट्समैन मैके0, पेन्टर जनरल संचालित है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव