पानी न मिला तो होगा मतदान का बहिष्कार

जौनपुर। इस समय गर्मी जोरों पर है और नगर के विभिन्न मोहल्लों में पेयजल के लिए लोगों को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। उमरपुर में आये दिन पेयजल बाधित हो जाता है। रूहटटा , पालिटेकनिक चैराहे पर सुचारू रूप से पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। इसके साथ ही समरसेबुल भी जलस्तर नीचे चले जाने से पानी छोड़ चुका है। सप्लाई का पानी कभी आयेगा तो कभी नहीं आयेगा। इस समस्या के साथ ही नगर के मड़ियाहूं के निकट रामाश्रम कालोनी के सामने खान कालोनी में नगर पालिका द्वारा आपूर्ति किया जाने वाला पेयजल पिछले तीन माह से अधिक समय से बाधित है। जिससे कालोनी के गरीब लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। इस बारे में नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी तथा जलकल की अवर अभियन्ता से कई बार षिकायत की गयी लेकिन पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा रही है। उक्त कालोनी के लोगों का कहना है कि आगे निरंकारी भवन तक पानी आता है लेकिन यहां पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है। अवर अभियन्ता कहती है जल्द पेयजल पहुंचने लगेगा लेकिन उनका जल्द कब आयेगा यह पता नहीं । इस समस्या से पीड़ित लोगों का कहना है कि अगर पेयजल तीन दिन में नहीं पहुंचेगा तो वे मतदान का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होगें। ज्ञात हो कि इस समय नगर पालिका का चुनाव चल रहा है। सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याषी भी खान कालोनी में पहुंच रहे है। जहां तमाम गरीब लोग पेयजल की समस्या रख रहे है सभी आस्वासन महीनों से दे रहे है लेकिन निकराकरण के नाम पर उन्हे खाली बाल्टी लेकर उसे यहां वहां से भरने की समस्या के लिए परेषान होना पड़ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव