भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर जनपद जौनपुर के *"ब्राम्हण एकता परिषद"* द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा उमड़ा जनसैलाब -: जे. डी. न्यूज :-रिपोर्ट :- सृजन शुक्ला "बाबा" सिनियर रिपोर्टर

 

जौनपुर :-  जनपद जौनपुर में 22 अप्रैल *"ब्राम्हण एकता परिषद्"*  के संस्थापक *पंकज शुक्ला "गर्ग"* के नेतृत्व में अत्यंत वृहद और विशाल परशुराम शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा मुरादगंज ( शुक्ला ट्रांसपोर्ट ) के पास से निकाला गया। जिसके दौरान श्री शुक्ला ने बताया कि भगवान श्री परशुराम साक्षात भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार हैं।  उन्होंने बताया कि समाज में कुछ अराजक तत्व जो की भगवान परशुराम को ब्राम्हणों का भगवान बताकर सांप्रदायिकता फैलाने का कार्य करते हैं, किंतु इस बार हमारे सर्व हिंदू समाज ने जनपद के कोने कोने से आकर भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा में सम्मिलित होकर उनको आइना दिखाने का कार्य किया है।

*किसी भगवान को जाति विशेष से न जोड़ें -*

 श्री शुक्ला ने लोगों से अपील किया, की भगवान को कृपया जाति विशेष से न जोड़ें जिस तरह से प्रभु श्री राम की रामनवमी मनाई जाती है, भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर हम सभी कृष्ण जन्मोत्सव मानते हैं। उसी तरह से हम लोगों को भगवान परशुराम जो की शास्त्र और शस्त्र के ज्ञाता हैं। इनका भी हमे पूजन अर्चन करना चाहिए। श्री शुक्ला ने बताया कि इस बार उन्हें परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में सर्व समाज का साथ और समर्थन मिला। 

*भगवान श्री परशुराम के जयकारों से गूंज उठा जमदग्निपुरम (जौनपुर) -*

यह शोभायात्रा पूरे नगर में घुमाया गया जैसे - जैसे शोभायात्रा आगे बढ़ता गया सर्व हिंदू समाज का साथ और समर्थन मिलता गया देखते ही देखते पूरा नगर भगवान परशुराम के नारों से गूंज उठा। कहीं शंखनाद हो रहा था, तो कहीं करताल लहराए जा रहे थे। प्रशासन का भी भरपूर सहयोग प्रदान हो रहा था, दृश्य अत्यंत मनमोहक था। 
श्री शुक्ला ने कहा कि भविष्य में और भी भव्य तरीके से शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
मौके उपस्थित *"ब्राम्हण एकता परिषद"* के पदाधिकारी सूरज तिवारी "सिक्की पंडित", भास्कर मिश्रा, अनुराग यादव, विराट सिंह, प्रदुम्न उपाध्याय, दीपक शुक्ला, सत्यम शुक्ला, प्रतीक दुबे, आयुष मिश्रा, अभय द्विवेदी, पवन पंडित, नीरज पंडित, करन पंडित, लकी पंडित, *सृजन शुक्ला "बाबा" (पत्रकार)* व  अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा में आए हुए सभी परशुराम भक्तों का आभार व्यक्त किया।

Comments

  1. *ट्रांसपोर्ट नगर में 9 भूखण्डों की फर्जी रजिस्ट्री पकड़ी, एफआईआर के आदेश*

    *- लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शिकायत मिलने पर प्रकरण की करायी थी जांच*

    *- फर्जी रजिस्ट्री के तीन प्रकरणों में प्राधिकरण के दो कर्मचारियों (अब सेवानिवृत्त) की लाॅगिन आईडी का किया गया इस्तेमाल*

    *- सम्बंधित भूखण्डों के क्रेता, विक्रेता व गवाहों के अलावा आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज करायी जाएगी नामजद एफआईआर*

    लखनऊ विकास प्राधिकरण की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में जालसाजों ने 9 भूखण्डों की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा डाली। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच करायी तो पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। जांच में यह भी पता चला कि तीन भूखण्डों की रजिस्ट्री में प्राधिकरण के दो कर्मचारियों (अब सेवानिवृत्त) की लाॅगिन आईडी का भी इस्तेमाल किया गया था। अब इस मामले में उपाध्यक्ष ने इन भूखण्डों के क्रेता, विक्रेता, गवाहों व प्राधिकरण के दोनों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये हैं।
    सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के 13 भूखण्डों की फर्जी रजिस्ट्री का पता चला था, जिनमें से चार भूखण्डों की पूर्व में एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। शेष 9 भूखण्डों के सम्बंध में गुरूवार को उपाध्यक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किये गये हैं। इनमें से तीन प्रकरणों में प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारियों श्री कृष्ण और राम सिंह द्वितीय की आईडी का इस्तेमाल हुआ है। इनके खिलाफ भी एफआईआर के आदेश हुए हैं।
    अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भूखण्ड संख्या एफ-505 की फर्जी रजिस्ट्री के सम्बंध में विक्रेता ग्राम-हरौनी, लखनऊ निवासी विनोद कुमार सिंह, क्रेता कृष्णानगर निवासी भूपेन्द्र सिंह, प्रथम गवाह नादरगंज निवासी मो० अहमद, द्वितीय गवाह रजनीखण्ड निवासी कपिल सिंह हैं।
    भूखण्ड संख्या एफ-342 में विक्रेता गोसाईंगंज निवासी विनोद कुमार सिंह, क्रेता उन्नाव निवासी अमित कुमार यादव, प्रथम गवाह बाराबंकी निवासी रामेन्द्र कुमार सिंह, द्वितीय गवाह कृष्णानगर निवासी रघुराज यादव हैं।
    भूखण्ड संख्या एफ-177 में सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री कृष्ण एवं विक्रेता आलमबाग निवासी अनिल कुमार सिंह एवं क्रेता मवैया निवासी अमन कुमार सिंह, प्रथम गवाह ओम नगर निवासी अभय कुमार सिंह, द्वितीय गवाह कल्याणपुर निवासी आदर्श यादव हैं।
    भूखण्ड संख्या ई-153 में विक्रेता एलडीए कालोनी, कानपुर रोड निवासी श्याम लाल चैधरी, क्रेता आलमबाग निवासी शैलेश कुमार श्रीवास्तव, प्रथम गवाह उन्नाव निवासी विनोद कुमार, द्वितीय गवाह आशियाना निवासी शिवम शुक्ला हैं।
    भूखण्ड संख्या एफ-480 में विक्रेता उन्नाव निवासी विनोद कुमार, क्रेता नाका हिन्डोला निवासी जसपाल सिंह एवं अंगद रहेजा, प्रथम गवाह आलमबाग निवासी अमित कुमार महाजन, द्वितीय गवाह आलमबाग निवासी राजेन्द्र सिंह बग्गा हैं। इसमें प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री कृष्ण की कर्मचारी आईडी का इस्तेमाल हुआ है।
    भूखण्ड संख्या ई-32 में विक्रेता राजेन्द्र नगर निवासी सुशीला देवी, क्रेता मानस नगर निवासी रामशंकर श्रीवास्तव, प्रथम गवाह राजाजीपुरम निवासी रवि, द्वितीय गवाह कल्याणपुर निवासी आदर्श यादव हैं।
    भूखण्ड संख्या जी-62 में प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री कृष्ण एवं विक्रेता मानस नगर निवासी विजय कुमार, क्रेता एलडीए कालोनी निवासी ऋषी अरोड़ा, प्रथम गवाह जगतनारायण रोड निवासी मोहम्मद ऐनुल आब्दीन, द्वितीय गवाह आलमबाग निवासी संजीव सेठी हैं।
    भूखण्ड संख्या ई-104 प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी राम सिंह द्वितीय एवं विक्रेता कानपुर रोड निवासी सतवीर सिंह, क्रेता मेसर्स यूजेनिक्स मेढी साइसेस प्रा०लि० के डायरेक्टर अंगद सिंह, प्रथम गवाह तेलीबाग निवासी शशह वर्मा, द्वितीय गवाह आलमबाग निवासी राजकुमार बाजपेई हैं। इसके अतिरिक्त भूखण्ड संख्या एस-351 में विक्रेता उन्नाव के जैतीपुर निवासी गुड्डी देवी हैं।

    ReplyDelete
  2. ट्रांसपोर्टनगर में जमीन कब्जा करने में छह पर मुकदमा दर्ज

    एलडीए की ट्रांसपोर्टनगर योजना में जाली दस्तावेज और रजिस्ट्री का उपयोग कर बेचे गए तीन भूखंड के प्रकरण में छह लोगों पर रिपोर्ट कराई गई है। इनमें लखनऊ के ललित सोंधी, संजय सिंह, गौतम मधमान, सतवीर और सोनभद्र के देवेंद्र व जौनपुर के दीपक शुक्ला है। इसमें तीन भूखंड बेचने वाले और तीन खरीदने वाले शामिल हैं। तीनों भूखंडों की कीमत पांच करोड़ रुपये है।

    देर शाम भूखंडों पर लिया कब्जा : वीसी के आदेश पर ट्रांसपोर्टनगर के तीनों भूखंड पर देर शाम बृहस्पतिवार को भौतिक कब्जा भी एलडीए ने ले लिया। प्रभारी संपत्ति आनंद कुमार सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई टीम ने कराई। भूखंडों पर बोर्ड भी एलडीए ने लगा दिए।

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव