बूदाबांदी से स्वास्थ्य मेला मे कम मरीज

बूदाबांदी से स्वास्थ्य मेला मे कम मरीज  
 जौनपुर। महराजगंज सीएचसी अन्तर्गत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर रविवार जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला हल्की बारिस बूदाबांदी के कारण प्लाप रहा जन आरोग्य मेला पूरालाल के डा० कृष्णकान्त निगम ने बताया कि उनके साथ आंगनवाडी और आशा कार्यकत्री   की टीम सहयोग मे जुटी रही परन्तु एक भी मरीज मेला मे नही आ सके सबसे अधिक 21 मरीजो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गद्दोपुर आरोग्य मेला मे डाक्टर बृजेश सिह की टीम द्वारा किया गया इसी तरह लोहिन्दा स्वास्थ्य मेला मे फार्मासिष्ट अजय सिह की देखरेख मे 12 मरीज का निःशुल्क इलाज हुआ !
जान जोखिम डालने के लिए लोग हैं मजबूर

 जौनपुर। जनपद  के बक्शा रेलवे स्टेशन के पश्चिम गेट नंबर 18 सी उटरूकला  गांव के रेलवे अंडर पास में जल भराव के कारण आने जाने वाले ग्रामीणों को  जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन को पार करना पड़ रहा है । वजह अंडर पास में पानी लगभग दो फुट तक जमा हो गया है  , ग्रामीणों का   कहना है कि यहां पर गढ्ढा हो गया है । कभी कोई अनहोनी भी हो सकती है । इसके लिए पिछले बरसात में ग्रामीण ने प्रदर्शन भी किया था । सम्बंधित कर्मचारियों ने इसके उपाय के लिए बगल में काफी नीचे तक बोर किया है । जिससे वहां का पानी उसमें चला जाए पानी हटाने की व्यवस्था हुई लेकिन पानी उसमें जा नहीं रहा है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव