आने वाली है बॉलीवुड की एक नई फिल्म पूर्वांचल फाइल्स:- हेरंब त्रिपाठी
बॉलीवुड:- जल्द ही आने वाली है बॉलीवुड की एक एक्शन थ्रीलर फिल्म जो कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है इस फिल्म का नाम पहले मिशन पूर्वांचल था फिर कहानी को देखते हुए डायरेक्टर स्वरूप घोष द्वारा कुछ परिवर्तन करके फिल्म का नाम पूर्वांचल फाइल्स कर दिया गया है मुख्य किरदार निभा रहे हेरंब त्रिपाठी से बात करने पर बताया गया कि यह फिल्म बहुत ही जोरदार कहानी पर फिल्माया गया है उनके द्वारा कहा गया कि यह फिल्म पूर्वांचल के लोगों के लिए एक संदेश का कार्य करेगी जो भी दर्शक इस फिल्म को देखेंगे उनको ऐसा लगेगा जैसे यह कहानी उनके गांव जनपद से जुड़ा हुआ है त्रिपाठी द्वारा बताया गया की बहुत ही अच्छा किरदार इसमें लोगों का है जोकि पूर्वांचल को एक अलग पहचान दिलाएंगे
Comments
Post a Comment