दो जालसाज दस्तावेज के साथ गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के केराकत थाने की पुलिस ने दो जालसाज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर व ड्राइविग लाइसेन्स तैयार करने के उपकरण बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, तथा फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह को मय कूटरचित दस्तावेज फर्जी कागाजात व उपकरण के साथ अभियुक्त राकेश यादव उर्फ चानू पुत्र सभाजीत यादव निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा व राजू यादव पुत्र चंद्रजीत यादव निवासी केशवपुर धर्मापुर थाना गौरबादशाहपुर जनपद जौनपुर को सिहौली चैराह थाना केराकत के पास से गिरफ्तार किया गया । उनके पास से लैपटाप , दो डाटा केबल, एक माउस, जाति प्र0 पत्र ,आय प्र0 पत्र, जन्म प्र0 पत्र ,शपथ पत्र ,निर्वाचन आई कार्ड ड्राईविंग लाईसेंस कि एक छायाप्रति , कई ड्राइविंग लाइससे मिला ।
Comments
Post a Comment