मजबूती से चुनाव लड़ रही सपा: राम आसरे

  
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्य मंत्री राम आसरे विश्कर्मा सपा के नगरपालिका के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर विश्कर्मा समाज का बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा  पार्टी नगर निकाय का चुनाव बहुत मजबूती से लड़ रही है ।  भाजपा सरकार में लगातार व्यापारियों वर्ग का उत्पीड़न हुआ है उससे आज व्यापारी  नाराज हैं वह अपने आप को सुरक्षित करना चाहता है । व्यापारी वर्ग ने इस बार नगर पालिका के चुनाव में सपा का समर्थन सड़क पर आकर कर रहा है यह एकता पहली बार देखने को मिली है । भाजपा सरकार जब से बनी है   व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है । उनके ऊपर इतने टैक्स लगा दिए गए हैं कि व्यापार नहीं कर पा रहा है । व्यापारी नगर पालिका का चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने जा रही है जनपद जौनपुर में 20 सालों से एक ही परिवार का कब्जा है । वर्तमान अध्यक्ष  जनता का विकास तो नहीं किए हैं लेकिन अपने घर मकान और व्यापार का विकास पिछले 20 सालों में 50  गुना बढ़ाने का काम किया है ।   वर्तमान अध्यक्ष व्यापारी नेता भी है लेकिन कभी सड़क पर व्यापारियों के हित में लड़ने का काम नहीं किए वर्तमान में जो समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी है लगातार व्यापारियों के हक की लड़ाई सड़क लड़ने और व्यापारी हर दुख दर्द मे साथ रहने काम किया है ।  जिलाअध्यक्ष डां0 अवधनाथ पाल,पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव,   हिसामुद्दीन शाह,श्याम बहादुर पाल ,प्रत्याशी उषा जयसवाल श्रवण जयसवाल,राहुल त्रिपाठीर्, ,दिनेश फौजी आदि लोग उपस्थित रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव