सम्मानित किये गये अधिकतम अंक पाने वाले विद्यार्थी

जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा द्वारा बीआरपी इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड की परीक्षा  मे अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल और इंटर के बच्चों आकाश यादव 92ः विवेक मौर्य 91.2ः साक्षी यादव 90ः अनुज यादव 87.2ः नितिन यादव 83ःआदित्य मौर्य 82.6ः सुधांशु श्रीवास्तव 81ः अंकित यादव80ः (इंटर), उत्कर्ष प्रजापति 88.33ःआनंद85.5ः अशोक गुप्ता85.5ः आरुषि84.5 जिज्ञासु गौतम84.16ः प्रिया83ः ज्योति सोनकर80ः (हाई स्कूल) को माल्यार्पण करते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बैंक मैनेजर  रवि मेहरोत्रा और डिप्टी मैनेजर योगेश कुमार पाठक ने   बैंक द्वारा शिक्षक कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए दी जा रही बेहतर सुविधाओं के विषय में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सुभाष चंद्र सिंह ने पुरस्कृत बच्चों को बधाई देते हुए विद्यालय का रिजल्ट जनपद में बेहतर आने के लिए उत्कृष्ट एवं सरल सुबोध शिक्षण तकनीक से श्रेष्ठ परिणाम देने में सहायक सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी बच्चों को भविष्य में और श्रेष्ठ प्रदर्शन केलिए प्रेरित किया जिससे बच्चों के साथ साथ विद्यालय का नाम प्रदेश में रोशन हो सके। विद्यालय के प्रवक्ता एव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बेस्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शुभाशीर्वाद देते हुए कॉलेज के सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा लेते हुए भविष्य में श्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित करने का दृढ़ संकल्प लेने की बात कही।सम्मान समारोह में प्रकाशचन्द्र यादव, राजीव श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, जगत प्रकाश श्रीवास्तव, मंजू देवी, डॉ विमल श्रीवास्तव, सोम कुमार वर्मा, डॉ आकाश श्रीवास्तव हीरालाल विजय प्रकाश पांडे योगेंद्र त्रिपाठी विराज राज यादव आनंद श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रेम कुमार यादव, राहुल सिंह, मोहम्मद रजा खान, मनोज दत्त मिस्र, संतोष श्रीवास्तव, अजय कुमार, विजय कुमार यादव रतन सिंह विवेक सिंह मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार,विनय कुमार,अनिल कुमार,शशि प्रकाश,शिक्षक औरशिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव