जिले के दो पूर्ति निरीक्षक बने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी


बदलापुर(जौनपुर)

जिले के दो पूर्ति निरीक्षकों की पदोन्नति क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के पद पर हुई है। उनकी पदोन्नति से परिजनों में हर्ष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ने गठित विभागीय पदोन्नति सीमित की संस्तुति के आधार पर बदलापुर के पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार साहनी एवं सदर तहसील की पूर्ति निरीक्षक अमिता द्विवेदी की पदोन्नति क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के पद पर किया है। एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने पदोन्नति के बाद दोनों पूर्ति निरीक्षकों को बधाई दी है। गौरतलब है कि अमिता द्विवेदी जौनपुर में 22 जुलाई वर्ष 2021 से पूर्ति निरीक्षक के पद पर सेवा दे रही हैं वही विजय कुमार साहनी वर्ष 2021में अगस्त माह से सेवा दे रहे हैं। प्रोन्नति की खबर मिलते ही विभागीय लोगों ने भी पूर्ति निरीक्षक द्वय को बधाई दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव