केसरिया जागृति वाहिनी लखनऊ द्वारा भंडारा का कार्यक्रम

  
केसरिया जागृति वाहिनी के रास्ट्रीय अध्यक्षा  डा सुरेखा सक्सेना जी  ऐवं प्रदेश अध्यक्षा  डा  अर्चना पांडेय जी के  निर्देशानुसार  उत्तर प्रदेश  के राजधानी लखनऊ श्रीमती  गुडिया निषाद जी जिला उपाध्यक्ष  लखनऊ  के द्वारा जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार (बड़े हनुमान जीके दिन) के भन्डारे का कार्यक्रम किया गया जिसमे इस कार्यकम  का  अंतिम रुप देने वाली श्रीमती विनीता मिश्रा जी प्रदेश महामंत्री उत्तर-प्रदेश  थी।
इस  भन्डरा कार्यकम  सहयोगी बहने  आंशुजी प्रदेश सचिव् वन्दना वर्मा जिला प्रभारी, निलम तिवारी  जिलाध्यक्षा, ममता त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, शान्ती कस्य्प मिडिया प्रभारी, स्मिता सिंह जी जिला सचिव लखनऊ, संगीता कस्य्प जिलामन्त्री, सभी बहनो को सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव