केसरिया जागृति वाहिनी लखनऊ द्वारा भंडारा का कार्यक्रम
केसरिया जागृति वाहिनी के रास्ट्रीय अध्यक्षा डा सुरेखा सक्सेना जी ऐवं प्रदेश अध्यक्षा डा अर्चना पांडेय जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ श्रीमती गुडिया निषाद जी जिला उपाध्यक्ष लखनऊ के द्वारा जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार (बड़े हनुमान जीके दिन) के भन्डारे का कार्यक्रम किया गया जिसमे इस कार्यकम का अंतिम रुप देने वाली श्रीमती विनीता मिश्रा जी प्रदेश महामंत्री उत्तर-प्रदेश थी।
Comments
Post a Comment