ट्रैक्टर की चपेट में आने से बहन की मौत, भाई घायल

  

 जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल पर बैठकर जा रही एक युवती की मौत हो गई जब कि साइकिल चला रहा किशोर घायल हो गया।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव निवासी 17 वर्षीय विशाल अपनी चचेरी बहन 19 वर्षीया ज्योति को साइकिल पर बैठाकर रविवार को धर्मापुर बाजार होते हुए केराकत के तरफ जा रहा था। बताया गया कि साइकिल सवार जैसे ही जौनपुर- केराकत हाइवे पर कबीरुद्दीनपुर गांव के पास पहुचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर के ट्राली के धक्के से दोनों छिटककर सड़क पर जा दूर गिरे। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने घायल युवती ज्योति को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक सीमेंट लदे ट्रैक्टर को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के परिजनों

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव