कोतवाली पुलिस द्वारा 10000 हजार रुपए का वाछित अभियुक्त गिरफ्तार।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर ।पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियों एवं पुरस्कार घोषित व वाछित अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल प्रर्यवेक्षण मे *दिनांक 24.06.23* को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह का0 सत्यप्रकाश व स्वाट टीम के हे0का0 शैलेन्द्र यादव व का0 चन्दनमणि त्रिपाठी द्वारा *मु0अ0सं0 101/2023 धारा 332,353,504,506,342,364,34,120B भादवि* से सम्बन्धित पुरस्कार घोषित अभियुक्त *राहुल यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी सुआपुर थाना करण्डा गाजीपुर को* लार्ड कार्नलविस के पास से समय करीब 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही थाना कोतवली द्वारा प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* -
राहुल यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी सुआपुर थाना करण्डा गाजीपुर
*राहुल यादव का आपराधिक इतिहास* –
मु0अ0सं0 101/2023 धारा 332,353,504,506,342,364,34,120B भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0 का नाम*
1. उ0नि0 अभिषेक सिंह
2. का0 सत्यप्रकाश
3. हे0का0 शैलेन्द्र यादव स्वाट टीम
Comments
Post a Comment