कोतवाली पुलिस द्वारा 10000 हजार रुपए का वाछित अभियुक्त गिरफ्तार।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।



गाजीपुर ।पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियों एवं पुरस्कार घोषित व वाछित अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल प्रर्यवेक्षण मे *दिनांक 24.06.23* को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह का0 सत्यप्रकाश व स्वाट टीम के हे0का0 शैलेन्द्र यादव व का0 चन्दनमणि त्रिपाठी द्वारा *मु0अ0सं0 101/2023 धारा 332,353,504,506,342,364,34,120B भादवि* से सम्बन्धित पुरस्कार घोषित अभियुक्त *राहुल यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी सुआपुर थाना करण्डा गाजीपुर को* लार्ड कार्नलविस के पास से समय करीब 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही थाना कोतवली द्वारा प्रचलित है ।  
 *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* - 
राहुल यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी सुआपुर थाना करण्डा गाजीपुर 
 *राहुल यादव का आपराधिक इतिहास* – 
मु0अ0सं0 101/2023 धारा 332,353,504,506,342,364,34,120B भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
 *गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0 का नाम* 
1. उ0नि0 अभिषेक सिंह 
2. का0 सत्यप्रकाश 
3. हे0का0 शैलेन्द्र यादव स्वाट टीम
4. का0 चन्दनमणि त्रिपाठी स्वाट टीम।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव