प्रसाद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन जौनपुर बी. टेक. इलेक्ट्रिकल की छात्रा अमीषा श्रीवास्तव को मिला 7.25 लाख का वार्षिक पैकेज


प्रसाद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन जौनपुर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अब तक 20 से अधिक कंपनियों ने यहां के छात्रों का चयन किया है| इस वर्ष बी. टेक. इलेक्ट्रिकल की छात्रा अमीषा श्रीवास्तव को 'इंटेलीपाट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन' ने 7.25 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया है| चयनित छात्रा के परिजन ने प्रसन्नता जाहिर की और संस्थान के चेयरमैन श्री बी. पी. यादव जी ने छात्रों को चयन होने पर उनको बधाई दी संस्थान के प्रधानाचार्य डा. श्रीनिवास राव बालासानी ने शिक्षकों की कुशलता एवं छात्रों की उनके मेहनत का परिणाम बताया|  संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर चंद्रकेतु सिंह ने जानकारी दी कि आगामी सप्ताह में टेक महिंद्रा, मैक्ल्वायड फार्मास्यूटिकल और टी.एम.टी. स्टील कंपनी भी बच्चो को चयन करने हेतु आने वाली है |

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव