*बाबुलनाथ दुबे नगर पंचायत मछलीशहर के पैनल अधिवक्ता हुए नामित*

 
मछलीशहर।दीवानी न्यायालय जौनपुर के वरिष्ठ एवं विद्वान अधिवक्ता मोलनापुर गांव निवासी बाबुल नाथ दुबे को नगर पंचायत मछलीशहर अंतर्गत आने वाले समस्त न्यायिक कार्यो की पैरवी के लिए अपना अधिवक्ता मनोनीत किया है।उक्त मनोनयन की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल ने देते हुए कहा कि बाबुलनाथ दुबे जी हमारे मछलीशहर क्षेत्र के वरिस्ठ एवं विद्वान अधिवक्ता के साथ सिविल मामलों के जानकार भी है। स्थानीय नगर वासियों के वाद विवाद सम्बंधित बहुत से मामलों में पक्ष एवं विपक्ष के अधिवक्ता के रूप में न्यायालय में पैरवी भी करते है।
उनके मनोनयन का समाचार सुनते ही गांव में प्रसनन्ता का माहौल देखने को मिला।तमाम लोगों द्वारा फोन पर एवं घर आकर बधाई देने के लिए पहुँचने लगे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव