भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ शतचंडी महायज्ञ
जौनपुर माता विंध्यवासिनी मंदिर के प्रांगण में 19 जून से होने वाले शतचंडी महायज्ञ एवं संगीत मय राम कथा का शुभारंभ भक्तों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालकर मंडप में प्रवेश किया गया| प्रातः 8:00 बजे से यह कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें जनपद के अनगिनत श्रद्धालु सम्मिलित हुए और कलश अपने सिर पर रखकर हनुमान घाट से यात्रा आरंभ किए और बजरंग घाट होते हुए| विंध्यवासिनी माता मंदिर यज्ञ स्थल पर पहुंचकर मंडप में प्रवेश किए कलश यात्रा में बालक, नवयुवक और बुजुर्ग एवं महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए मुख्य रूप से वहां उपस्थित यज्ञाचार्य आ. रविंद्र द्विवेदी, कथावाचक राघव दास ( व्यास जी), महंत रविंद्र शुक्ल, पं.जयप्रकाश मिश्र, पं. राम अभिलाष दुबे, पं. अखिलेश मिश्र, पं. सुभाष चंद्र दुबे (शास्त्री जी), पं. आलोक रंजन मिश्र,अजयानंद सरस्वती गोरखपुर वाले बाबा वीरेंद्र नाथ गोरखपुर मठ विद्या शंकर शुक्ल धरनीधर मिश्र विजय शंकर मिश्र प्रेम शंकर मिश्र शुभम द्विवेदी मयंक द्विवेदी विष्णु सेठ सभासद आदि विद्वान ब्राह्मण एवं भक्तगण उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment