श्रद्धा और सौहार्द के साथ पूर्ण हुआ शतचंडी महायज्ञ: यज्ञाचार्य रविंद्र द्विवेदी



जौनपुर ताड़तला स्थित माता विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में 19 जून से चल रहे अनवरत शतचंडी महायज्ञ व संगीत मय राम कथा 27 जून मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ के साथ पूर्णाहुति देकर संपन्न हुआ| मंगलवार  को भक्तों की इतनी भीड़ उमड़ गई की यज्ञ परिसर में बैठने का जगह कम पड़ गया, श्रद्धालु यज्ञशाला का परिक्रमा करके यज्ञ मंडप में प्रवेश कर पूर्णाहुति दिए| यज्ञाचार्य रविंद्र द्विवेदी द्वारा यज्ञ को संपन्न कराया गया, यज्ञ में संकल्पित सभी ब्राम्हण व संत अपने अपने विचारों को भक्तों के समक्ष रखा| भक्तों को बताया की पूर्वजों के भाग्य उदय होने पर ऐसा शुभ अवसर नगर में प्राप्त होता है| आचार्य जी द्वारा वहां उपस्थित भक्तों को हृदय से धन्यवाद दिया गया, भक्तगण भी श्रद्धा पूर्वक सभी ब्राह्मणों व संत समाज का आशीर्वाद ग्रहण किए, मुख्य रूप से संकल्पित विंध्यवासिनी मंदिर के महंत रविंद्र शुक्ल जी द्वारा बताया गया की माता की महिमा अपरंपार है| हम लोग जितना अपेक्षा किए थे उससे अधिक भक्तों का आगमन हुआ, और यह यज्ञ संपन्न हुआ| पूर्णाहुति के बाद कन्या पूजन कर भोजन कराकर कन्याओं को उपहार दिया गया| वहां उपस्थित सभी भक्तगण कन्या पूजन के बाद दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किए| राष्ट्रीय संत योगीराज पागल बाबा द्वारा बताया गया की यज्ञ अनुष्ठान करने और कराने का अपना अलग पुण्य होता है, जितने भी लोग इस यज्ञ में सम्मिलित हुए आहुति दिए माता विंध्यवासिनी उनकी मनोकामना को पूर्ण करें और समस्त नगर का कल्याण हो| श्री राम कथा के व्यास जी (राघव दास जी) द्वारा बताया गया की कथा का आनंद तब आता है जब श्रोता मंत्रमुग्ध होकर कथा के रस का पान करते हैं श्री राम कथा अमृत वर्षा के समान होती है कथा सुनने से पाप का नाश होता है| सायं काल में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मां विंध्यवासिनी राम भक्त सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा| पं. धरणीधर मिश्र, पं. प्रेम शंकर मिश्र, पं. सुभाष चंद्र दुबे,  पं. जयप्रकाश मिश्र, पं.डी.एन. मिश्र,पं.विद्या शंकर शुक्ल, पं. रामकृष्ण तिवारी, पं. अखिलेश मिश्र, पं. ब्रह्मदेव पाठक, पं. राम अभिलाख दुबे, पं. आलोक रंजन मिश्र, पं. शुभम द्विवेदी, पं. अभिषेक तिवारी, पं. विजय शंकर मिश्र, पं. संतोष, पं मयंक द्विवेदी, पं. शिवांश दुबे, गोरखपुर से आए हुए संत लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव