शोक सभा का हुआ आयोजन

।           

रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।



गाजीपुर। जनपद के नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के सभासद चांदनी पत्नी सतेंद्र राम की रविवार को अचानक शाम को मृत्यु हो गई ।मृत्यु का समाचार पाते ही वार्ड में तथा नगर पालिका कर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई।                            


इस संबंध में आज सोमवार 19 जून को लगभग 11 बजे नगर पालिका परिषद के सभा भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।इस शोक सभा के अंतर्गत नगर पालिका कर्मियों के साथ-साथ नगर के 25 वार्डों के सभी सभासद उपस्थित रहे ।इसके साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं वार्ड के नागरिक भी उपस्थित थे। बताते चलें की प्रथम नगर पालिका सदन की बैठक में ही उन्होंने भाग लिया था ।अचानक की हुई मृत्यु से सभी शोकाकुल थे ।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव ,नव निर्वाचित सपा के नगर पालिका अध्यक्ष रईस अहमद, सभासदों में वकार अहमद ,अमित कुमार चौरसिया, कैश अंसारी ,शशि शेखर पांडे, रमेश यादव ,हदीस राईनी जलालुद्दीन उर्फ लड्डू पूर्व सभासद ,फैसल खान, नगरपालिका के हेड क्लर्क राजकुमार रावत उपस्थित थे। शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया ।इसके बाद शोक सभा का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव