विकास खंड कार्यालय पर बैठक हुई संपन्न।


मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के विकास खंड कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी एवं सभी 14 सचिव व वन विभाग के अधिकारियों के साथ सभा भवन में एक बैठक संपन्न हुई।
   बैठक में ग्राम विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई इसके अंतर्गत गांव में अमृत सरोवर का चयन, नरेगा श्रमिकों का आधार व मोबाइल नंबर एकत्रित करना, वृक्षारोपण ,ग्रामीण विद्यालयों का कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। वन विभाग के प्रभारी आदित्य कुमार यादव इस बैठक में उपस्थित होकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को प्रेरणा दी ।बैठक का नेतृत्व विकास खंड अधिकारी अनुराग राय ने किया। उपस्थित सचिवों से कार्यों की समीक्षा के साथ गांव में विकास पर भी चर्चा हुई ।विकास खंड अधिकारी के अनुसार शासन द्वारा पारित कार्यों को शीघ्र कराने पर बल दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव