104 टीबी मरीजों को बांटी पोषण सामग्री
जौनपुर। जिले में 4,661 टीबी मरीज गोद लिए जाएंगे जिसमें से 104 मरीजों को गौरी शंकर मंदिर स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ ने गोद लिया है। सोमवार को गौरी शंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित संस्था के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में 104 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट बांटा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। यह तभी संभव हो सकेगा जब मरीज विभाग की ओर से दी जा रही दवा का कोर्स पूरा करेंगे और पोषण सामाग्री का मरीज उपयोग करेंगे। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक सलिल यादव ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत अभियान एवं टीबी मरीजों की बेहतर देखरेख के लिए फेमिली केयर गिवर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान टीबी मरीजों की एचआईवी और शुगर की भी जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय तिवारी ने किया। समिति की सांस्कृतिक टीम ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
Comments
Post a Comment