अंजुमन ने वितरित किया पानी


  जौनपुर। नगर कस्बे के जेसीज चैक पर रविवार को आजमगढ़ के शम्सपुर की अंजुमन जाफरिया के लोगों ने निःशुल्क प्याऊ का स्टाल लगाया। भीषण गर्मी में हजारों राहगीरों को पानी वितरित किया।नगर पालिका परिषद के ठेकेदार महफूज अहमद ने प्याऊ का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवा सबसे बड़ी मानौता है। हमें जाति मजहब से ऊपर उठकर इंसानियत का धर्म निभाने की जरूरत है और लोगों को इसके लिए जागरुक भी होना चाहिए। मौलाना अर्शी मौलाई फैजाबादी ने अपने संबोधन में अंजुमन के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि इस जानलेवा गर्मी में सभी आम और खास लोगों को हर समय प्यास का एहसास रहता। उनकी प्यास बुझाना नेक काम है। अंजुमन के लोगों ने हजारों बोतल पानी राहगीरों में वितरित किया।  जैन सईद, फरमान जाफरी, अली हैदर, इमरान अहमद, जैन जाफरी, नदीम, जुल्फिकार, अली हसन, साहिल राज आदि रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव