यौमे आशूरा का निकला जुलूस , ताजिए दफन

जौनपुर।शनिवार को नगर में   यौमे आशूरा को ताजिए का  जुलूस  खेतासराय में निकाला गया । देर शाम तकिया स्थित करबला में ताजिए दफन हुए ।दोपहर  मे नगर एवम आसपास के 18 ताजिया चौको से अलग समूह में ताजिया का जुलूस निकाला गया । सभी ताजियादार अपने  अपने ताजिए के साथ फातमान गेट पर एकत्रित हुए । यहां  ताजियादारों  ने फातेहा पढ़ा । फिर यहां से  सामुहिक रूप से  सभी ताजिए जुलूस के रूप में जौनपुर शाहगंज मार्ग पर तकिया स्थित इमामबाड़े मे दफन होने के लिऐ निकले । जुलूस में ताजिया दार ढोल ताशा बजाते हुए चल रहे थे । जुलूस में शमिल अखाड़ों ने लाठी खेल कर  अपनी कला का प्रदर्शन किया । जुलूस में मुख्य रूप से  मोहम्मद असलम खां,परवेज अंसारी, आजम अशर्फी , तबरेज, महमूद  खां, जुबैर अहमद इदरीसी,इलियास मोनू, सलीम अहमद सब्बू, इकराम खान , एजाज सलमानीश् मो0 साकिब आदि मौजुद रहे ।  देर शाम ताजिए करबला में दफन हुए । प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव  जुलूस के समय पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव