अधिवक्ताओं का सम्मान सर्वोपरि: हरिशंकर


जौनपुर । अधिवक्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है । अधिवक्ता   के सम्मान के साथ किसी से कोई समझौता नहीं। इसके साथ-साथ देश में कानून भी सर्वोपरि है और अधिवक्ता   को भी अपनी गरिमा बनाए रखना चाहिए कोई ऐसा कार्य न करें जो कि उनके सम्मान के विपरीत हो। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि तहसील बार एसोसिएशन मड़ियाहूं मैं शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह ने कहा । उन्होंने कहा कि कचहरी हमारी खेती बारी है हड़ताल हम तभी करते हैं जब हम पीड़ित होते हैं अधिवक्ताओं की समस्या के लिए सदैव मैं खड़ा मिलूंगा। इसके पूर्व बतौर विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार पांडे सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने कहा अधिवक्ता समाज के लिए संघर्ष करता है और उन्हें न्याय दिलाने का काम करता है सरकार को भी हमारी समस्याओं के प्रति जागरूक होना चाहिए और समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए । विशिष्ट अतिथि   विधायक डॉ आर के पटेल अपने संबोधन में कहा अधिवक्ता एवं चिकित्सक दोनों का पैसा करीब एक जैसा है कभी बिना पैसे वाले गरीब तबके के लोग भी इलाज और न्याय के लिए आते हैं उन्हें हम को इलाज करना पड़ता है और अधिवक्ता बंधु उनको न्याय दिलाते हैं ।   पूर्व में अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह महामंत्री सुरेंद्र कुमार पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार उपाध्याय संयुक्त मंत्री गुजरात चैरसिया अनीस उल रहमान दिलीप गौड़ शिव कुमार यादव संतोष कुमार सिंह नीलेश यादव सहित अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाया गया चुनाव अधिकारी राम लखन पटेल ने शपथ दिलाया ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव