गोली मारकर सर्राफ से एक लाख की लूट

जौनपुर। जिले के थाना बरसठी क्षेत्र में शुक्रवार की रात में बदमाषों ने गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने सराफा कारोबारी को गोलीमार कर बाइक और एक लाख का आभूषण लूट लिया। सर्राफा कारोबारी बाइक पर पीछे बैठा था। उसका भाई बाइक चला रहा था। गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताते है  कि बंधवा बाजार निवासी मोहन लाल सेठ के दो पुत्र 22 वर्षीय मनोज  और 20 वर्षीय विनोद   बरसठी थाना क्षेत्र के हनुमान नगर बारी गांव में आभूषण की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की रात दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। मीरगंज सीमा से सटकर बरसठी के भैसहां पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार नकाबपोश तीन लोगों ने पीछा किया और बाइक पर पीछे बैठै विनोद सोनी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना में मनोज बाल-बाल बच गया। जब तक मनोज शोर मचाता तब तक लुटेरे बाइक और आभूषण से भरा बैग लेकर बरसठी बाजार की तरफ भाग गए। मनोज ने बताया की घटना के बाद घायल विनोद को इलाज के लिए मछलीशहर ले गए जहां चिकित्सकों  ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद सूचना दिये जाने पर आधे घण्टे के बाद पुलिस पहुंची छानबीन किया लेकिन बदमाष तब तक गायब हो चुके थे।   क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ , चोब सिंह ने बताया कि गोली विनोद सोनी के जांघ के ऊपर पुठ्ठे पर लगी है। घटना के अनावरण हेतु तीन टीमों को गठन किया गया है। घटना में लूटी हुई मोटरसाइकिल घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिल गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव