हक के साथ हर हाल में होंना चाहिए: जैनुल आब्दीन
जौनपुर । अजादारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मिर्जा जावेद सुल्तान के आवास कटघरा में 12 मोहर्रम की तीजे( फूल) की मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने कहा कि शहादते इमाम हुसैन से हमें ये तालिम हासिल होती है कि हमे हर हाल में हक के साथ होंना चाहिए उन्होंने हजरत इमाम हुसैन की बहन जनाब जैनब के मसायब के हवाले से कहा कि अगर जनाब जैनब न होतीं तो वाकए कर्बला कर्बला में ही दफन हो जाता, जैनब की कूफा और शाम में की गई तकरीरों का ही असर था कि दुनिया ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत की अहमियत को समझा यजीद के जुल्म की दास्तान से घर घर पहुंची पूरी दुनिया यजीद से नफरत करने लगी। मजलिस की शोज खानी अमन सलमानी नेकी एवं अंजुमन गुंचे हैदरिया कोरा पट्टी ने नौहा मातम किया । हसन मुसुन्ना, ए,एम, डेजी, मिर्जा रफत बैग, राजा, फैजी मुगल, मोहम्मद नुरुल्लाह मुल्तान, अंजुम सईद, हैदर मेहंदी, बाबू, मिर्जा बाबर, मोहम्मद शारिक, साकिब, साहिल आब्दी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment