पूविवि में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ

    

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में मिशन लाइफ” अभियान के क्रम में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।द्य  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्नो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह प्रयोगशाला लैब टू लैंड योजनान्तर्गत आसपास के किसानों को मृदा परीक्षण से सूक्ष्म  तत्व  संबंधी जानकारी उपलब्ध कराकर लाभान्वित करेगा, जिससे आसपास के गांव के किसानों को उनकी भूमि में पाए जाने वाले उर्वरकों की मात्रा का पता लगेगा। साथ ही वे अपने खेत में  लगने वाली फसल के लिए आवश्यक उर्वरक तत्व का प्रयोग कर सकेंगे स  इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने कहा हमें मृदा परीक्षण के साथ रासायनिक  उर्वरकों का प्रयोग कम करते हुए,कंपोस्ट एवं वर्मी कंपोस्ट जैसे  जैविक उर्वरक उपयोग करने की जरूरत है, जिससे प्रदूषण रहित मृदा के द्वारा फसलों का उत्पादन   बढ़ाया जा सके,जो जैव विविधता को बढ़ावा देने में कारगर होगा। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के समन्वयक डॉ. विवेक कुमार  पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया  । धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुधीर कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया
 

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव