मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह में विद्यार्थी पुरस्कृत
जौनपुर। मछली शहर ब्लाक के जगदीशपुर गांव में मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह जन प्रयास सेवा समिति माधोपुर बरावां के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मुंशी प्रेम चंद शताब्दियों से पद दलित, अपमानित, उपेक्षित, कृषकों की आवाज थे, पर्दे में कैद और पद- पद पर वांक्षित और असहाय नारी,जाति के महिमा के जबरदस्त वकील थे, गरीबों और वेकारो के महत्व के प्रचार थे उत्तर-भारत के समस्त जनता के आचार -विचार, भाषा- भाव, रहन- सहन, सुख- दुःख, आशा- निराशा,सूझ -बूझ जानना चाहते हैं तो उत्तम नायक मुंशी प्रेमचंद से बेहतर आपको कोई नहीं मिल सकता, विद्यालय के छात्राओं ने अपना नाट्य शैली भी प्रस्तुत किया । कई विद्यालय के कक्षा 10 के कक्षा 12 के मेधावी छात्र-छात्राएं को प्रशस्ति पत्र , डिक्शनरी, गोदान की किताब से पुरस्कृत किया गया अतिथियों और बाल कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया पुरस्कृत छात्र -छात्राओं में दिव्यांश यादव, रीता यादव, शिवा दुबे, साक्षी, सुप्रिया सिंह, रिया मोर्या नवनीत कनौजिया छाया पाल आदि रहे। जज सिंह अन्ना सभाजीत पांडे, सोभनाथ पांडे, डॉक्टर विकास पाल, बसंत जयसवाल ,जग्गू गुप्ता अधिवक्ता कैलाश पाल ,गोरखनाथ सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment