पीएमश्री जनभागीदारी में हुए विविध कार्यक्रम

 जौनपुर। केराकत विकास खंड न्याय पंचायत डेडूवाना गाँव के प्राथमिक विद्यालय में विविध कार्यक्रम के साथ पीएमश्री जनभागीदारी कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय पीएम श्री में चयनित हुआ । जिसमें पीएम श्री विद्यालय के तहत शिक्षा समागम जनभागीदारी कार्यक्रम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम विकासखंड के एक मात्र चयनित विद्यालय डेडुवाना में शनिवार को शिक्षा समागम एवं पीएम श्री जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य संतोष राजभर के द्वारा सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ शुरू किया गया। उन्होंने बताया की जनमानस के मध्य पीएम श्री विद्यालय की महत्वपूर्ण, उपयोगिताता एवं जागरूकता के लिए शनिवार को शैक्षणिक,सांस्कृतिक, शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रीन इवेंट के तहत बच्चों और शिक्षकों के द्वारा बृहद वृक्षारोपण,पर्यावरण जागरूकता,जल संरक्षण,वाद विवाद प्रतियोगिता, स्वच्छता अभिनय आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। मां प्रधानमंत्री   के उद्बोधन का सीधा प्रसारण, बृहद वृक्षारोपण और बच्चों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं शैक्षणिक और सांस्कृतिक किया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री के अंतर्गत लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें समस्त छात्र-छात्रा अभिभावक गणमान्य नागरिक शिक्षक रसोईया जनप्रतिनिधि ने देखा। कार्यक्रम के मार्गदर्शन शासन के निर्देशानुसार द्वारा किया गया।   कुमार ज्ञानेष, मीनू सरोज    शैलेंद्री पटेल   गायत्री पाठक  रामचंद्र राम के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव