22 सितंबर को रिलीज होने जा रही है फिल्म द पूर्वांचल फाइल्स

बॉलीवुड। आने वाली फिल्म द पूर्वांचल फाइल्स 22 सितंबर को रिलायंस एंटरटेनमेंट पूरे भारत के  सिनेमाघर में रिलीज करेगा । यह फिल्म पूर्वांचल के राजनेताओं एवं पुलिस  के कहानी पर आधारित है, फिल्म मे मुख्य किरदार निभा रहे कलाकार सिद्धार्थ, शिवानी ठाकुर, हेरंब त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, जरीना वहाब, हेमंत पांडेय व डायरेक्टर स्वरूप घोष हैं। फिल्म के कलाकार सुपरस्टार हेरंब त्रिपाठी से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह फिल्म बहुत ही अच्छी कहानी पर आधारित है, और इस फिल्म मे काम करके बहुत अच्छा लगा और  कहानी ऐसी है, की अभिनय करते समय  कभी-कभी हम भी इमोशनल हो जाते थे। क्योंकि हम भी उत्तर प्रदेश से ही हैं। उत्तर प्रदेश के राजनेता और प्रशासन के भूमिका पर आधारित यह फिल्म बनी है। हमें विश्वास है, उत्तर प्रदेश की जनता जब सिनेमाघर में इस फिल्म को देखेगी तो उन्हें ऐसा महसूस होगा की यह कहानी उन्हीं  की है। इस फिल्म के किरदार जितने भी हैं सब लोग बहुत मन से काम किए हैं, और बहुत अच्छी फिल्म बनकर तैयार हुई है। हमें भरोसा है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव