दबंगो से परेशान युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
सरपतहां जौनपुर, क्षेत्र के भसौली गांव में दबंग व् पुलिस की प्रताड़ना से छुब्ध होकर पति पत्नी ने आत्मदाह का प्रयास किया,मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया, तथा युवक की पत्नी को एक कमरे में बंद कर महिला सिपाहीओं को दरवाजे पर तैनात कर दिया, जानकारी के मुताबिक भैसौली गांव निवासी आसुतोष तिवारी व कृपाशंकर तिवारी से आबादी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है इसी का फायदा उठाकर ग्राम प्रधान एक पक्ष को उकसाकर आशुतोष के कब्जे की आबादी की ज़मीन में जबरन चकमार्ग बनवाने का प्रयास किए जिसका आशुतोष व् उनकी पत्नी ने विरोध किया, कृपाशंकर का पुत्र लेखपाल है दीवानी न्यायालय से आशुतोष की आबादी को अपनी बताकर एकपक्षीय आदेश करवा लिया जिसमे कब्जा दखल में हस्तक्षेप करने से मना किया गया है, इसी आदेश का फायदा उठाकर ग्राम प्रधान सोनू सिंह पुलिस बल व निलंबित लेखपाल अनिल यादव के साथ मिलकर दवंगई के बल पर चकमार्ग बनाने लगा जिसका आशुतोष ने विरोध किया पुलिस कर्मियों की गाली गलौज व् मारपीट से परेशान आसुतोष पत्नी संग आत्मदाह करने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बंद दिया तथा उसकी पत्नी को एक कमरे में बंद कर महिला पुलिस तैनात कर दिया, प्रकरण वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान में आते ही हड़कंप मच गया आबादी कब्जा करवा रहे सरपतहा थाने के उपनिरक्षक प्रेमशंकर सिंह मौके से भाग खड़े हुए, विदित हो की प्रधान धर्मेंद्र उर्फ़ सोनू मानवता को तार तार करते हुए लगातार गरीब वर्ग,व निरीह परिवारों को परेशान करता चला आ रहा है प्रधान अपनी रजनीतिक पकड़ की वजह से आबादी व सरकारी ज़मीन अपने कारखासो से कब्जा करवा रहा है ग्राम सभा में आतंक का पर्याय बने सोनू प्रधान कुछ दिन पहले इसी गांव की गरीब महिला नीतू तिवारी की आबादी से जबरन चकमार्ग ले जाने का इसी तरह प्रयास किये थे विरोध करने पर अपने साथियो संग उसके घर पर हमला कर घर में आग लगा दिया था जिस संबंध में प्रधान सहित ग्यारह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था
Comments
Post a Comment