राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव


को संबोधित करते हुए रामाशीष जी क्षेत्रीय संयोजक प्रज्ञा प्रवाह ने कहा की भारत उत्सवों का देश है उनमें से रक्षाबंधन उत्सव हमारी एकता व अखंडता का उत्सव है यह उत्सव प्राचीन काल से भारत  में मनाया जा रहा है । यह उत्सव   हिंदू समाज में एकात्मता ,समानता एवं भाईचारे का प्रतीक है । हमारा धर्म श्रेष्ठ व समावेशी है यह  जाति पात व भेद भाव में विश्वास नहीं करता । रक्षाबंधन  उत्सव हमे अपने देश के प्रति कर्तव्य ,सुरक्षा  एवं सेवा की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैयह उत्सव हमे प्रकृति की सुरक्षा,समाज में व्याप्त कुरीतियों  से लड़ने का  समाज की सुरक्षा,राष्ट्र की सुरक्षा का उत्सव है।मंचस्त अधिकारियों का परिचय नगर कार्यवाह डॉक्टर राजीव त्रिपाठी ने कराया । मंच पर जिला संघ चालक डॉक्टर सुबास जी , जिला सह संघचालक प्रमचंद्र जी ,नगर संघ चालक घरमवीर जी एवं कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र जी , विभाग प्रचारक अजीत जी , जिला प्रचारक रजत प्रताप जी , जिला कार्यवाह रजनीश जी , सह जिला कार्यवाह रवींद्र जी  , नगर प्रचारक मंगलेश्वरम जी , समाज के गणमान्य बंधु तथा बहने उपस्थित रही।                  भवदीय अजय जिला प्रचार प्रमुख , आनन्द नगर प्रचार प्रमुख

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव